Sunny Deol Coal King:क्या “कोल किंग” है सनी देओल की नई फिल्म?

Sunny Deol Prashant Bajaj Rashmika Mandanna and anil Sharma together in Coal king

Sunny Deol Prashant Bajaj Rashmika Mandanna and anil Sharma together in Coal king:सनी देओल की अपकमिंग फिल्म “जाट ” के मुख्य रोल में नजर आने वाले अभिनेता “प्रशांत बजाज”, जिन्हें फिल्म में “सनी देओल” से कांटे की टक्कर लेते हुए दिखाया गया है,

उनका यह रोल लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। इसी को देखते हुए डायरेक्टर “अनिल शर्मा” जिन्होंने सनी देओल की फिल्म गदर का निर्माण किया था, वे अपनी आने वाली एक नई फिल्म के लिए प्रशांत बजाज को अपनी फिल्म में लेंगे जिसका नाम “कोल किंग” बताया जा रहा है। जिसमें सनी देओल और परेशान बजाज के साथ-साथ “रश्मिका मंदाना” भी देखने को मिलेंगी।

फिल्म कोल किंग भी अपने उसी कांसेप्ट को फॉलो करेगी, जिसमें एक्शन और ड्रामा का तड़का बराबर से लगाया जाएगा। एक बड़े मीडिया संस्थान के इंटरव्यू में जब प्रशांत से सनी देओल के साथ काम करने का अनुभव पूछा गया,तो प्रशांत ने बताया कि सनी देओल एक काफी मजबूत व्यक्तित्व वाले इंसान है और उनके साथ काम करना प्रशांत के लिए सपने जैसा है।

सनी देओल ने किसे सीख दी?:

प्रशांत ने बताया कि सनी देओल जैसे सीनियर एक्टर के साथ काम करने का मौका मेरे लिए काफी अनमोल साबित हुआ, मैंने सनी से सीखा की इस उम्र में भी वह कैसे फिल्मों में काम कर रहे हैं। प्रशांत ने यह भी बताया कि सनी देओल अपनी शूटिंग के बिजी शेड्यूल में से हर रोज फिटनेस के लिए भी 2 घंटे का समय निकालते हैं

जो कि काफी अच्छी बात है, और यह सब देखकर मैंने भी हर रोज कसरत करना शुरू कर दिया है। साथ ही प्रशांत ने यह भी बताया कि आगे भी वह चाहते हैं कि सनी देओल जैसे महान कलाकारों के साथ उन्हें अन्य फिल्मों में भी काम करने का मौका मिले।

असल जिंदगी में कैसे हैं रणदीप हुड्डा:

जब प्रशांत से जाट में मौजूद दूसरे मुख्य कलाकार यानी “रणदीप हुड्डा” के बारे में पूछा गया,तो उन्होंने बताया कि वे फिल्म के सेट पर रणदीप को भैया का कर बुलाते थे। साथ ही यह भी बताया कि रणदीप काफी हेल्पफुल इंसान हैं,’ क्योंकि ग़दर 2 की शूटिंग के दौरान प्रशांत को कई सारी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा था।

लेकिन जिस तरह से उनके सहायक कलाकार रणदीप हुड्डा और सनी देओल ने उनके लिए फ्रेंडली माहौल पैदा किया,वह उन्हें हमेशा याद रहेगा जिससे वह अपने रोल को उस तरह से कर पाए, जिस तरह से ऑडियंस उन्हें उनके इस रोल में देखना चाहती थी।

आर्टिकल सोर्स: सिंडिकेट फीड

RAED MORE

Hyper Knife Review Hindi:जिओ हॉटस्टार का दिल दहला देने वाला मेडिकल ड्रामा,थ्रीलर पसंद करने वालों के लिए मस्ट वॉच शो

My Roommate Ghost Diva Hindi Review:क्या आपने देखी है भूत के साथ हीरो की लव स्टोरी,”ब्रिंग इट ऑन,घोस्ट” जैसी एक और सीरीज

अल्लु अर्जुन और एटली,एक साथ लगाएंगे साइंस फिक्शन का तड़का।

लव एंड वार का पहला पोस्टर रणबीर ने किया रिलीज़

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now