जाने क्यों मिली ‘बच्चाला मल्ली’ को 9.3 की IMDB रेटिंग

Bachhala Malli Review hindi

Bachhala Malli Review hindi:अगर आपको साउथ फिल्मों में इंटरेस्ट रखते है तो आप अल्लारी नरेश के 100% फैन होंगे। फिल्म इंडस्ट्री के यह वह कलाकार है जिनका कोई भी हेटर नहीं है इनके चाहने वालों की एक लंबी लाइन है। साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर है अल्लारी नरेश। हाल ही में इनकी एक फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है “बच्चाला मल्ली”।

एस्पेशली कॉमेडी फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस कलाकार को जाना जाता है।सालों पहले जब ऑनलाइन का जमाना नहीं था तब लोग डीवीडी पर,शौक से बैठकर इनकी फ़िल्में देखा करते थे। आप कह सकते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत ही मजबूत एक्टर जिसके चाहने वालों की लंबी लिस्ट एक पुराने जमाने से है।

FILMYDRIP 6 3

PIC CREDIT X

साउथ के टॉप कॉमेडी एक्टर-

अल्लारी नरेश ने अपने करियर में इतनी सारी कॉमेडी फिल्में बनाई है जब भी साउथ की कोई कॉमेडी फिल्म रिलीज होती है तो टॉप में सबसे पहले अल्लारी नरेश का नाम होना बहुत ही जरूरी हो जाता है। यह वह कलाकार है जिनकी कॉमेडी फ़िल्में आज भी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में चलती हैं।

कैसे बने एक ऑलराउंडर, वर्सटाइल एक्टर?

आप लोग को यह जानकर हैरानी होगी कि अल्लारी अर्जुन फिल्म इंडस्ट्री के वह कॉमेडी स्टार है जिन्होंने एक कॉमेडियन एक्टर से धीरे-धीरे अपनी पहचान एक मास हीरो की तरह बना ली है।

अपने कॉमेडी जोनर से निकलकर पहली एक्शन फिल्म महेश बाबू के साथ बनाई थी जिसमें इनका एक अहम रोल था,अपने नॉर्मल जोनर से निकलकर एक स्पेशल टच अपनी एक्टिंग में इन्होंने दिया था। इनके इस नए अंदाज में भी लोगों ने अल्लारी नरेश को बहुत ज्यादा पसंद किया था।

वन ऑफ़ द बेस्ट फिल्म “बच्चाला मल्ली” –

तेलुगू लैंग्वेज की एक फिल्म जिसमें अल्लारी नरेश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में आपको एक्शन और ड्रामा के साथ खूब सारा रोमांस भी देखने को मिलेगा। जिसे 20 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर है सुब्बू और कहानी लिखी है विश्वनाथ शास्त्री, मधु विपार्थी और सुब्बू ने।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको राव रमेश, राजशेखर अनिंगी, साई कुमार,रोहिणी आदि कलाकार नजर आएंगे।

बच्चाला मल्ली स्टोरी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत अल्लारी नरेश के बचपन से होती है। अपने पिता के एक छोटे से गांव में स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे की तरह इनका फर्स्ट लुक दिखाया गया है।

अपने स्कूल का होशियार और टैलेंटेड बच्चा जिसकी सभी जानने वाले तारीफ करते हैं उसके पिता की एक छोटी सी गलती की वजह से पूरा जीवन एकदम से बदल जाता है। जिस वे में इस होशियार बच्चे को आगे बढ़ना चाहिए था अपने पाथ से पूरी तरह से अलग हो जाता है।

क्यों बना होशियार बच्चा, बिगड़ा हुआ जिद्दी लड़का ?

अल्लारी नरेश के फैन है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए इस बात का पता लगाने के लिए कि आखिर क्यों एक होशियार बच्चा जो अपने स्कूल में सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट था पिता के द्वारा आखिर ऐसा ऐसा क्या कांड किया जाता है जिसकी वजह से उसे लड़की की जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है और वह एक बिगड़ा हुआ लड़का बनकर तैयार होता है।

फिल्म के प्लस और माइनस पॉइंट-

अल्लारी नरेश की इस फिल्म में आपको कनेक्टिविटी वाला प्यार देखने को मिलेगा। अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है तो आप इस फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे। एक अच्छी कहानी अच्छा रिप्रेजेंटेशन और साथ में एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग इस फिल्म को बेस्ट फिल्म बनाते हैं।

फिल्म में आपको कुछ भी नेगेटिविटी वाला देखने को नहीं मिलेगा। एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

अगर आप अल्लारी नरेश के फैन है तो यह फिल्म किसी भी हाल में मिस ना करें जिसमें आपको एक सीरियस कहानी अच्छे लव एंगल के साथ देखने को मिलेगी। 2 घंटा 20 मिनट कि इस फिल्म को आईएमडीबी पर 9.3 स्टार की रेटिंग मिली है जिसे मेरी तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

ये रही चार वजह,स्क्विड गेम के सीजन 2 का सीजन वन से कमज़ोर होने की

The secret of the shiledars: ख़ज़ाने का रक्षक शिलेदार।

ठरकी लोगो के लिए प्राइम विडिओ की यह फिल्म परिवार के साथ न देखे

4.5/5 - (2 votes)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment