ये रही चार वजह,स्क्विड गेम के सीजन 2 का सीजन वन से कमज़ोर होने की

Four BIG problems of Squid Game Season 2

Four BIG problems of Squid Game Season 2: स्क्विड गेम का सीजन 2 रिलीज कर दिया गया है और इस शो को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं पर यहां पर एक बात तो साफ है कि यह सीजन वन से अच्छा नहीं है।

आम तौर पर यह देखा गया है कि कोई भी फिल्म या सीरीज अपने दूसरे पार्ट में कमज़ोर ही नजर आती है पहले पार्ट की तुलना में। कुछ वैसा ही सीजन 2 के साथ भी हुआ है।

दर्शक पहले सीजन की तुलना दूसरे सीजन से बहुत हाई एक्सपेक्टेशंस दिमाग में बना लेता है और जब आप किसी शो को एक बड़ी अपेक्षा के साथ देखते है तो वह सीरीज या फिल्म कितनी भी अच्छी क्यों न हो आपको हंड्रेड परसेंट संतुष्टि नहीं दे सकती।

सीजन 2 को देखते वक्त यह बात तो साफ है कि शो को थोड़ा घसीटा गया है। पर इस बार कास्ट,प्रोडक्शन वैल्यू,सिनेमैटोग्राफी पहले सीजन से कहीं बेहतर दिखाई देती है।

स्क्विड गेम सीजन 2 के नेगेटिव पॉइंट

1- लेंथ

स्क्विड गेम के सीजन 2 को अत्यधिक खींचा गया है जिससे कहीं-कहीं पर यह अपनी रफ्तार थोड़ा स्लो करता है। कहानी के हिसाब से इसको एपिसोड 4 के अंदर ही खत्म कर देना था पर दुर्भाग्य से ऐसा नहीं किया गया।

2- करैक्टर

दर्शक जिस तरह से सीजन 1 के सभी कैरक्टरों के साथ जुड़ाव महसूस करते थे वह सीजन 2 के कैरेक्टर के साथ नहीं कर सके।

3- सीजन 2 को सीजन 3 में खत्म करना

मेकर ने जिस तरह से सीजन 2 को पूरी तरह से खत्म ना कर के सीजन 3 में खत्म करने का निर्णय लिया,इसकी जरूरत नहीं थी इस सीजन को इन्हीं 7 एपिसोड के अंदर खत्म किया जा सकता था जो की मेकर के द्वारा नहीं किया गया

4- कमजोर क्लाइमैक्स

सीजन वन की तुलना सीजन 2 के क्लाइमेक्स में वह बात देखने को नहीं मिली जो सीजन वन के क्लाइमेक्स को देखकर आई थी ,सीजन 2 का क्लाइमेक्स बहुत ठंडा नजर आता है, जिससे की दर्शकों में वह उत्साह पैदा नहीं हो पाया जिसकी इस सीजन से अपेक्षा की जा रही थी।

निष्कर्ष

इन्हीं सब कमियों की वजह से इस शो को उतना नहीं देखा जाएगा जितना की इसके सीजन वन को देखा गया था पिछली बार इस सीजन वन ने नेटफ्लिक्स को बहुत सारे नए सब्सक्राइबर दिए थे।

पर इस बार पहले के जैसा देखने को नहीं मिल रहा है। फिर भी अगर आप को कोरियन फिल्मे देखना पसंद है तो यह सीरीज आपको अच्छा एक्सपीरियंस देने वाली है।

READ MORE

ठरकी लोगो के लिए प्राइम विडिओ की यह फिल्म परिवार के साथ न देखे

Drinker Sai Review’ड्रिंकर साईं’एक और कबीर सिंह जानिये कैसी है यह फिल्म

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now