Drinker Sai Review’ड्रिंकर साईं’एक और कबीर सिंह जानिये कैसी है यह फिल्म

Drinker Sai Review

Drinker Sai:ड्रिंकर साईं नाम की एक ड्रामा फिल्म 27 दिसंबर 2024 को थिएटर्स पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म की कहानी में आपको खूब सारा ड्रामा,मर मिटने वाला प्यार और ऐसा रिलेशनशिप देखने को मिलेगा जो आपको कहानी से लास्ट तक बांधे रखेगा।

अगर आप संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह के फैन हैं तो यह फिल्म भी आपको खूब पसंद आने वाली है क्योंकि फिल्म की कहानी उसी कॉन्सेप्ट पर लिखी गई है। मर मिटने वाला प्यार जब अपने प्यार को खो देता है तो किस तरह नशे का सहारा लेकर एक सच्चा प्रेमी एक शराबी में बदल जाता है यही सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

ड्रिंकर साईं नाम की इस तेलुगू फिल्म के डायरेक्टर हैं किरण तिरुमलशेट्टी और फिल्म की कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है।

ऐश्वर्या शर्मा,श्रीकांत आयंगर, किराग सीता, समीर,महेश धर्म, रितु चौधरी,बदरम,पोसानी कृष्ण आदि के मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म दर्द भरी कहानी के साथ आपके सामने एक बहुत ही इंगेजिंग कॉन्सेप्ट लेकर आई है।मेकर्स ने इस फिल्म को कबीर सिंह से प्रेरित होकर बनाया है।

जिसमें आपको साथ में सेल्फ डिस्कवरी भी देखने को मिलेगी।लेकिन क्या यह फिल्म रियल में देखने लायक है? क्या यह फिल्म आपको कबीर सिंह जैसा मजा देगी आईए जानते हैं इन सब सवालों के जवाब।

ड्रिंकर साईं फिल्म स्टोरी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत धर्मा काकानी के द्वारा निभाए गए साईं के करैक्टर से होती है जो एक बहुत ही
पैशनेट बंदा है, उसकी खुद की लाइफ में खूब सारे गोल है जिन्हें हासिल करना है लेकिन उसके साथ ही कहानी में ट्विस्ट साईं की प्रेम कहानी के साथ आता है।

ऐश्वर्या शर्मा जो कि “भागी” के रोल में है वो भी एक इंडिपेंडेंट लड़की है जिसे अपने फ्यूचर को सेट करना है और इसके लिए वह अपने सपनों के पीछे भाग रही है।

साईं और भागी की कहानी का इंटरेस्टिंग मोड –

इस बहुत ही खूबसूरत प्रेमी जोड़े के बीच में बहुत सारी मिसअंडरस्टैंडिंग आ जाती हैं जिसकी वजह से इनका प्यार भरा रिश्ता गहरी दुश्मनी में बदल जाता है। भाग जितना ज्यादा साईं से प्यार करती थी गलतफहमियां आने के बाद उतनी ही ज्यादा नफरत साईं से करने लगती है।

ऐसा क्या होता है इन दोनों के बीच जो फिल्म की कहानी एक अलग ही मोड़ ले लेती है और साईं को एक सच्चे प्रेमी से शराबी बना देती है। दोनों के बीच के इन सब सीक्रेट को जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स –

फिल्म एक बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक पर बनाई गई है जिसका रिप्रेजेंटेशन भी बहुत ही बेहतरीन है जिस तरह से फिल्म के सीन्स को दिखाया गया है आपको कबीर सिंह की याद आ जाएगी।

पहले भागी साईं से नफरत करने लगती है, दोनों के बीच ब्रेकअप हो जाता है, साईं एक शराबी बन जाता है उसके बाद फिल्म की स्टोरी में एक और क्लिफहैंगर आता है जब साईं को मौका मिलता है अपने प्यार को हासिल करने का। यह सब इतना ज्यादा इंगेजिंग है कि आप इस फिल्म को पूरा देखकर ही उठेंगे।

दमदार डायलॉग –

फिल्म में जो भी डायलॉग डाले गए हैं वो फिल्म के प्लस पॉइंट है। इतने ज्यादा इफेक्टिव और इंप्रेसिव डायलॉग को यूज़ किया गया है कि हर एक सीन बिल्कुल रियल फील होगा। जो कुछ भी कहानी में चल रहा है आप उससे पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे।

फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स –

बात करें अगर फिल्म के नेगेटिव पॉइंट के तो कुछ भी आपको निराशाजनक देखने को नहीं मिलेगा। एक अच्छी कहानी को बहुत ही अच्छी तरह से रिप्रेजेंट किया गया है जो आपको एक अलग एक्सपीरियंस देगी।

निष्कर्ष:

अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है तो ये फिल्म आपको ज़रूर देखनी चाहिए। आप इस फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जायेंगे।जो कुछ भी फिल्म में दिखाया गया है रियलिटी से जुडा हुआ है। फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 3* दिए जाते है।

READ MORE

एक तरफा प्यार का दर्द झेल चुके हैं तो इस फिल्म को हरगिस मिस न करें

Dacoit Movie: दो आशिकों का बदला जाने कैसी होगी फिल्म

70 करोड़ का एक्शन सीन 40 से 50 करोड़ के गाने ,जानिए किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी यह फिल्म ।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment