The secret of the shiledars: ख़ज़ाने का रक्षक शिलेदार।

The secret of the shiledars trailer breakdown

The secret of the shiledars trailer breakdown:डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की हालही में आई, ख़ज़ाने की खोज पर बनी वेब सीरीज आइंधम वेधम, जिसने बीते हफ्ते खूब धूम मचाई, इसकी यूनीक कहानी देखकर दर्शकों ने भी इसपर अपना खूब प्यार लुटाया।

यह देखते हुए अब हॉटस्टार कुछ कुछ इसी कॉन्सेप्ट पर बनी, एक नई कहानी हमारे सामने लेकर आने वाला है, वेब सीरीज ‘द सीक्रेट का शिलेदार्स’ के रूप में। शो का पहला टीजर अभी-अभी यानी 27 दिसंबर 2024 को लांच कर दिया गया है। आईए जानते हैं क्या है वेब सीरीज की कहानी और रिलीज डेट।

शो की कहानी-

वेब सीरीज की मुख्य भूमिका में ‘राजीव खंडेलवाल’ दिखाई देने वाले हैं। काफी समय से लाइमलाइट से हटकर जिंदगी गुजारने वाले कलाकार राजीव फिर लौट कर आ गए हैं। अपनी वेब सीरीज के द्वारा हॉटस्टार पर धमाका करने। बात करें शो की कहानी की तो इसकी कहानी इसी के नाम से मेल खाती है।

The secret of the shiledars trailer breakdown

PIC CREDIT X

जिसमें ‘शिलेदार’ सम्मिलित है।”जिसका अर्थ है छत्रपति शिवाजी महाराज के खजाने का रक्षक” जिसके लिए राजीव खंडेलवाल को चुना जाता है। शो का कॉन्सेप्ट सुनने में हॉलीवुड जैसा फील होता है। और जैसा कि आप जानते हैं अगर किसी कहानी में खजाना होता है तो उसके दुरुपयोग के लिए भी लोग होते हैं।

अब कैसे यह शिलेदार खजाने की रक्षा करेगा, और आने वाली हर एक मुसीबत से टक्कर लेगा। यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज।

दा सीक्रेट ऑफ शिलेदार रिलीज़ डेट-

वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ शो की अपार सफलता के बाद डिज़्नी प्लस हॉटस्टार अपनी आने वाली इस नई वेब सीरीज को भी रिलीज करने में ज्यादा वक्त नहीं लेगा। शो की रिलीज डेट 31 जनवरी 2025 रखी गई है।

कितने एपिसोड होंगे रिलीज-

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की पास्ट हिस्ट्री को देखा जाए तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म हर बार, अपनी हर एक वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स को एक बार में रिलीज नहीं करता।

हालांकि सीक्रेट ऑफ शिलेदार के साथ ऐसा नहीं है। क्योंकि इसके सभी एपिसोड्स को एक साथ रिलीज कर दिया जाएगा,जोकि देखने में एक काफी अच्छा फैसला रहेगा।

READ MORE

Drinker Sai Review’ड्रिंकर साईं’एक और कबीर सिंह जानिये कैसी है यह फिल्म

Thukra ke mera pyar:कुलदीप कुमार की रियल लाइफ बहन,नाम जानकर उड़ जाएंगे होश।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment