कांतारा जैसी तो नहीं पर एक अद्भुद सीरीज अब हिंदी में

Ayyana Mane Review Hindi

Ayyana Mane Review Hindi:ज़ी 5 पर कन्नड़ सीरीज अय्यना माने को हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ कर दिया गया है।यह एक मर्डर मिस्ट्री थ्रीलर है,जहा थोड़ा बहुत अद्भुद अलौकिक शक्तियो को भी दिखाया गया है।शो में टोटल 6 एपिसोड है और हर एक एपिसोड की लेंथ तक़रीबन 20 मिनट की होगी।

कहानी

शो 1990 के दशक में सेट है जब जाजी नाम की नयी नवेली दुल्हन अपनी ससुराल जाती है।इस घर में पहुंच कर इसे घर के अंदर के बहुत से राज पता चलते है जिसमे सबसे बड़ा राज़ ये है के इस घर की तीन बहुए पहले मर चुकी है ऐसा माना जाता है के यहाँ के देवता कोंडय्या बहुत गुस्से वाले है।

जाजी एक नौकरानी के साथ पुलिस की मदद लेती है और इस घर में हो रही मौतों के रहस्यों का पर्दा फाश करने में जुट जाती है। शो में मानसिक तनाव के साथ-साथ अन्धविश्वास पर भी रौशनी डाली गयी है।अब क्या सच में इस घर के देवता नाराज है या कोई और राज़ है इन सब चीज़ो को जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी होगी जो ज़ी 5 पर हिंदी में उपलब्ध करा दी गयी है।

क्या है शो में ख़ास

यह एक मास्टर पीस है हर सीन में आप यही अनुमान लगाते रहेंगे के शायद ये राज़ है महिलाओ की मौत का पर जो भी अनुमान लगाया जयगा वह गलत सिद्ध होगा। इस हद तक शो में ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता है,जिससे आगे की कहानी देखे बिना रहा नहीं जाता।

जाजी के साथ सभी सपोर्टिंग कलाकारों ने बढ़िया परफॉर्मेंस दिया है। यहा कर्नाटक के देवी देवताओ को तो दिखाया गया है पर अगर आप ये सोचते है के यह कांतारा जैसी होगी तो यह कहना बिलकुल गलत है यह शो कांतारा से हट कर बनाया गया है। हॉरर के साथ बीजीएम का कॉम्बिनेशन रूह कपाने वाला है।

सीरीज की हिंदी डबिंग को बहुत अच्छे से किया गया है। हर एपिसोड के अंत में लगता है के अब कहानी का अंत हो गया है पर ऐसा नहीं होता अगले एपिसोड में फिर से कुछ ऐसा दिखा दिया जाता है जिससे कहानी में एक नया रूप देखने को मिलता है।

टेक्नीकल

शो की सिनेमैटोग्राफी में जिस तरह से चिकमंगलूर के पहाड़ो के सुन्दर दृश्य को दिखाया गया है वो सच में मन को मोह लेने जैसा है।म्यूज़िक भी काफी अच्छा है। शो का प्रोडक्शन वर्क बहुत ज़ादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्युकी सीरीज देखते समय हमें ऐसा लगता है के कोई टीवी सीरियल देख रहे हो।

निष्कर्ष

यह टाइम पास सीरीज की तरह एक बार देखी जा सकती है।एक बात तो है के यह आपको बोर नहीं करने वाली मेरी नज़र में इस शो को पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग मिलना चाहिए।

READ MORE

FireFly:डिप्रेशन के टैबू को क्रेटिव ढंग से दिखाती यह कन्नड़ फिल्म

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now