Lavanya Das Manikpuri Viral dance video: अपनी परंपराओं और संस्कृति के लिए जाना जाने वाला छत्तीसगढ़ की एक 16 साल की लड़की लावण्या दास मानिकपुरी को शायद यह नहीं पता होगा कि उनका एक वीडियो इतना वायरल हो जाएगा कि सात समुंदर पार बैठी हुई प्रियंका चोपड़ा भी उसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाएगी।
दरअसल अभी जल्दी लावण्या दास मानिकपुरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जहां पर ये पिया तू अब तो आजा गाने पर बैली डांस करती दिखाई दे रही हैं। इनका यह वीडियो इंटरनेट पर इतनी तेजी से वायरल हुआ के प्रियंका चोपड़ा भी अपने आप को इसे शेयर करने से रोक न सकी।
प्रियंका चोपड़ा ने इस वीडियो को बिना कुछ सोचे समझे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में शेयर किया ।लावण्या दास ने अपने इंस्टाग्राम फीड में प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम के स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा कि मुझे इस दिन का बेसब्री से इंतजार था ।
लावण्या दास मानिकपुरी के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन के फॉलोअर हैं यह वायरल वीडियो अब तक 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वही इस वीडियो पर तरह-तरह के उनके फैन के द्वारा कमेंट्स आते दिख रहे हैं।लावण्या के फैन जहां उनकी एक तरफ तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके हार्ड वर्क को भी सराहना दे रहे हैं।
लावण्या दास मानिकपुरी के बारे में
छत्तीसगढ़ के छोटे से जिले बस्तर की रहने वाली लावण्या दास ने किसी भी तरह की ट्रेनिंग नहीं ली है जो भी डांस स्टेप सीखे हैं इन्हें लावण्या ने खुद अपनी मेहनत से सीखे हैं ।लावण्या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव दिखाई देती यहां पर यह अपने डांस स्टेप की रील अपलोड करती हैं,
जिसे इनके फैन के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। महज 3 साल की उम्र से ही इन्हें डांस का शौक लग गया था अपने दिए हुए एक इंटरव्यू में लावण्या ने बताया कि उस समय टीवी पर जो एडवर्टाइज आते थे उन्हें देख कर मैं उन एडवर्टाइज पर डांस किया करती थी ।
लावण्या दास का खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर तकरीबन चार लाख फॉलोवर है। इस यूट्यूब चैनल पर लावण्या अपने डेली ब्लॉग और अपने फैन को डांस स्टेप सिखाती नजर आती है ।
READ MORE
Bhojpuri Song: 4 साल पहले आया,64 करोड़ बार देखा जा चुका यह भोजपुरी गाना क्या आपने मिस कर दिया ?
खुशी कपूर और वेदांग में छिड़ी बहस,कैमरे में कैद हुआ यह मोमेंट