Zee 5 Chhal Kapat Review: zee5 की मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज, टीवी सीरियल वाले टेस्ट के साथ

Zee 5 Chhal Kapat Review

Zee 5 Chhal Kapat Review: zee5 की मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज, टीवी सीरियल वाले टेस्ट के साथज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 जून 2025 को हिंदी लैंग्वेज में बनी एक वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसमें कहानी आपको मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर देखने को मिलेगी। छल कपट नाम की इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 7 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 20-25 मिनट के आसपास का है।

शो में मुख्य और सहायक कलाकार के तौर पर बॉलीवुड के कई बेहतरीन एक्टर और एक्ट्रेस देखने को मिलेंगे जिनमे स्मरण साहू, तुहिना दास,प्रणय पचौरी, श्रेया पिलगांवकर, रागिनी द्वीवेदी, काम्या अहलावत और केशव लोकवाणी आदि के नाम शामिल हैं। जुगरनॉट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाए गए इस शो की कहानी क्या आपका कीमती समय डिजर्व करती है और किस तरह की मर्डर मिस्ट्री इस शो में देखने को मिलेगी आइये जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

छल कपट स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत एसपी का किरदार निभा रही श्रेया पिलगांवकर के साथ होती है जिसकी एक गांव में नई-नई पोस्टिंग हुई है। इसी गांव में रहने वाली आयशा की शादी में उसकी एक फ्रेंड जिसका नाम शाहू है का मर्डर कर दिया जाता है जो अपने फ्रेंड आशा की मैरिज अटेंड करने आई होती है। नई नई पोस्टिंग पर तैनात हुई एस पी देविका राठौर इस केस को किस तरह से इन्वेस्टिगेट करेंगी यह सब बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में दिखाया गया है।

शो में जिस तरह की मर्डर मिस्ट्री है उसमें आपको बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे। क्योंकि कहानी कहीं ना कहीं एसपी देविका राठौर के पास्ट से जुड़ी हुई दिखाई गई है। देविका कैसे इस केस को सॉल्व करेगी और इसके पीछे की क्या मिस्ट्री सामने आएगी यह सब कुछ जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

एक अच्छी स्टोरी लाइन के साथ इस शो को बनाने की कोशिश की गई है लेकिन कहीं ना कहीं मेकर्स से बड़ी चूक हुई है जिसकी वजह से यह शो कम और एक टीवी सीरियल ज्यादा लगता है। कहानी में एक भी सीन आपको नया देखने को नहीं मिलेगा।

अगर आपको मर्डर मिस्ट्री थ्रीलर वाली फिल्म देखना पसंद है तो आपने इस तरह की कहानी पहले कई बार देखी होगी और आगे जो कुछ भी होने वाला है वह आपको पहले से ही पता लग जाएगा। कहानी बहुत ज्यादा प्रिडिक्टेबल है।

Zee 5 Chhal Kapat Review

pic credit x

बात करें अगर एक्टर्स की एक्टिंग की तो सभी ने अच्छा काम किया है और एकदम परफेक्ट पेसिंग के साथ शो को बनाया गया है लेकिन कहानी में यूनीकनेस ना होने की वजह से सो आपको कहीं कहीं पर बहुत ज्यादा बोर कर देता है।

निष्कर्ष:

अगर आपको थ्रिलर से भरपूर फिल्में देखना पसंद है तो आप इस शो को ट्राई कर सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं। क्योंकि कहानी में कुछ नया ना होने की वजह से आपके हाथ निराशा लग सकती है अगर बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ शो को देखा जाएगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से शो को 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है

READ MORE

Dimpal kapadia birthday 2025: कभी सैफ की मां बनी तो कभी बनी अक्षय की मां डिम्पल कपाड़िया मनाने जा रही 68वा जन्मदिन

Raees and Bajrangi Bhaijaan Eid ul Adha Special: इस बकरा ईद देखे शाहरुख,सलमान की ये दो फिल्मे आँखों को सुकून और दिमाग को सन्देश देती,मनोरंजन का डोज़ करेंगी दुगना

Housefull 5 Movie Review: हाउसफुल 5 कॉमेडी से फुल है या फिर खाली? जानें।

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now