Khesari Lal: खेसारी लाल यादव के अपकमिंग गाने के बारे में,जाने।

Khesari Lal खेसारी लाल यादव के अपकमिंग गाने के बारे में,जाने।

अभी कुछ दिनों पहले पवन सिंह ने एक पार्टी के दौरान अपना एक गाने के दो मुखड़े गाए थे और देखते-देखते यह गाना वायरल हो गया। गाने के बोल थे भगवान तोहरा लाइका के इको लाइकी मिले तोहरे जइसन यह गाना अब फाइनली 12 जून सुबह 6: 30 बजे यूट्यूब ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन पर रिलीज कर दिया जाएगा। अब ऐसे ही एक स्टेज शो के दौरान खेसारी लाल यादव ने भी अपने आने वाले एक गाने के बारे में बताते हुए उसके कुछ बोल अपने फैन और वहां बैठे दर्शकों के लिए गा दिए।

खेसारी लाल का नया सॉन्ग

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जोकि ट्रेंडिंग स्टार के नाम से भी जाने जाते हैं पवन सिंह के जैसा ही इनका भी एक भावात्मक गाना देखने को मिलेगा पिछले कुछ दिन पहले खेसारी लाल यादव बिहार आरा जिला के जगदीशपुर में अपना एक स्टेज परफॉर्म करने गए थे।

इस स्टेज शो में खेसारी लाल यादव अपने गानों के बारे में बताते हुए खेसारी लाल यादव दर्शको से कहते हैं कि मैंने एक सैड सोंग लिखा है गा दूं क्या। जिस तरह से पवन सिंह ने अपने शो के दौरान गाने के कुछ मुखड़े कहे थे ठीक उसी तरह खेसारी लाल यादव भी अपने शो में अपने नए आने वाले गाने के कुछ मुखड़े गाकर सुनाते हैं।

मंच से खेसारी लाल यादव यह भी कहते सुनाई देते हैं कि वायरल होता है तो हो जाने दो क्या फर्क पड़ता है इसके बाद खेसारी लाल यादव उस गाने को गाने लगते हैं जो अभी रिलीज नहीं किया गया है।

अब खेसारी लाल यादव का यह गाना कब तक आता है। इसके बारे में तो किसी भी तरह की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है पर हां एक बात की जो पुष्टि हुई है वह यह है कि यह एक इमोशनली सोंग होने वाला है इससे पहले भी खेसारी लाल यादव बदनाम तोहरा से,अब तू सतावल छोड़ दे, पगले बना दी राम जी, जैसे कई सुपरहिट साद सोंग दे चुके हैं।

READ MORE

आदिति मिस्त्री का हॉट वीडियो देख, फैंस हुए फ़िदा।

बॉलीवुड की वह हसीनाएं,जिन्होंने आज तक शादी नहीं की।

“साईंया सुनी ना” पवन सिंह न्यू भोजपुरी गाना हुआ तेजी से वायरल

Head Over Heels कोरियन ड्रामा का नया टीज़र हुआ रिलीज़, प्यार की नई मिसाल के साथ जानिए इस शो की रिलीज़ डेट

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now