Head Over Heels कोरियन ड्रामा का नया टीज़र हुआ रिलीज़, प्यार की नई मिसाल के साथ जानिए इस शो की रिलीज़ डेट

Head Over Heels New Teaser

Head Over Heels: Bae Gyeon U (चू यंग वू) के मेन रोल के साथ एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग कहानी जिसका प्रीमियर 23 जून 2025 को किया जायेगा, इस शो का दिलचस्प टीज़र हम सबके बीच रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र इतना ज़्यादा इंट्रेस्टिंग है कि अगर आप लव और रोमांस से भरपूर कहानियाँ पसंद करते है तो ये टीज़र आपके दिल में अच्छी खासी बेचैनी पैदा कर सकता है अपनी रिलीज़ के इंतजार के लिए।

Head Over Heels New

क्या होगी शो की कहानी?

शो की कहानी Bae Gyeon U,एक ऐसे लडके को हमारे सामने प्रस्तुत करती है जो अपने जन्म से ही अपनी अंधकारमय बुरी किस्मत से जूझ रहा है। लेकिन इस लडके का जीवन पूरी तरह से तब बदल जाता है जब एक ऐसी लड़की की एंट्री इसके जीवन में होती है जो इसके भाग्य के लिखे हुए को बदलने के लिए आगे आती है।

Head Over Heels

दोनों के बीच का प्यार क्या अपने अंजाम तक पहुंचेगा ये सब जानने के लिए आपको शो की रिलीज़ का इंतज़ार करना होगा।

हेड ओवर हील्स टीज़र:

इस अपकमिंग शो का टीज़र रिलीज़ किया गया है जिसकी शुरुआत Bae Gyeon U के साथ होती है उसकी बुरी किस्मत उसका पीछा करते हुए उसके जीवन को पूरी तरह से अपने अंदर समाहित करके जीवन का अंत करने के लिए आगे आती है, लेकिन तभी आपको शो की मेन लीड फीमेल करैक्टर Park Seong A (Cho Yi Hyun) से मिलाया जायेगा जो एक हाई स्कूल स्टूडेंट के साथ Fairy Cheon Ji, एक भविष्यवाणी कर्ता का रोल करती हुई देखने को मिलेगी।

Head Over Heels Photo

Park Seong को बुरी किस्मत से ग्रस्त Bae Gyeon U से पहला और सच्चा प्यार हो जाता है। टीज़र में दिखाया गया है कि Park Seong अपने प्यार को बचाने के लिए खुद को उसका रक्षक (मानव तावीज़) बताती है जिसकी की रक्षात्मक चमक के बाद अंधकार दूर हो जाता है।

अपकमिंग शो रिलीज़ डेट:

क्या Bae Gyeon U जो खुद अपनी बुरी किस्मत से डरता है और लोगों से दूरी बनाकर रहता है Park Seong से करीबी रिश्ता बना पायेगा और Park Seong अपने प्यार की मौत को टाल पायेगी ऐसे सवालों के जवाब के लिए आपको ये शो देखना होगा।इस शो को 23 जून 2025 को टीवीएन पर रिलीज़ किया जायेगा।

अंतर्राष्ट्रीय दर्शक इसे अमेज़न प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर एन्जॉय कर पाएंगे। शो की कहानी लव रोमांस फैंटेसी और सुपरनेचुरल एलिमेंट्स के साथ आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी।

READ MORE

Viral dance video: 16 साल की छत्तीसगढ़ी लड़की वायरल डांस वीडियोप्रियंका चोपड़ा ने भी इस वीडियो को किया शेयर

Mika Singh Birthady: कभी विदेशी महिला को छेड़ा,कभी जबरदस्ती किस किया और शाहरुख को दे डाला 50 लाख का तोहफा

Bhojpuri Song: 4 साल पहले आया,मिलियन में व्यू पाने वाला यह भोजपुरी गाना क्या आपने मिस कर दिया ?

खुशी कपूर और वेदांग में छिड़ी बहस,कैमरे में कैद हुआ यह मोमेंट

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now