The Survivors Review 2025:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 जून 2025 को “द सरवाइवर्स” नाम की एक टीवी मिनी सीरीज रिलीज की गई है जिसमें टोटल 6 एपिसोड है। हर एपिसोड का रनिंग टाइम 42 से 48 मिनट के आसपास का है।ऑस्ट्रेलिया में शूट किया गया ये शो क्राइम, मिस्ट्री, और थ्रिलर के नए एक्सपीरियंस के साथ आपको एंटरटेनमेंट का एक अलग मजा देगा।
इंग्लिश लैंग्वेज में बना यह शो आपको हिंदी डब के साथ साथ इंग्लिश सबटाइटल में भी देखने को मिलेगा।शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए येरीन हा, मिरियमा स्मिथ,जेसिका डे गौ, चार्ली विकर्स के साथ रोबिन मैलकम,डेमियन गार्वे, थॉम ग्रीन,इयान ब्लिस और बेनेडिक्ट हार्डी जैसे बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका में नजर आएंगे।आईए जानते हैं कैसी है शो की कहानी।
द सरवाइवर्स स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत एवलिन बी नाम के एक तटीय शहर के साथ होती है जहां पर आने वाले तूफान ने 15 साल पहले सब कुछ तबाह कर दिया था। इस तूफान में कई लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी लेकिन शो में आपको मुख्य रूप से तीन करैक्टर्स से जुड़ी कहानी दिखाई जाएगी किस तरह से तूफान के बाद इन तीनों का जीवन पूरी तरह से बदल गया था।
शो के वह तीन मुख्य कलाकारों में मिया चांग (येरीन हा) का दोस्त गैबी,कीरण इलियट (चार्ली विकर्स) का बड़ा भाई फिन इलियट (रेमी किड) और गैबी और फिन का दोस्त टोबी के नाम शामिल है। सीरीज की शुरुआत में आपको दो लोगों का मर्डर दिखाया जाता है जिसका इलज़ाम कीरण के ऊपर आता है। क्योंकि मरे हुए दोनों लोग किरण को बचाने के लिए समुद्र के अंदर कूदते हैं। खुद को इस इल्जाम से बचाने के लिए उसके पास भागने के सिवा कोई और ऑप्शन नहीं होता है।

PIC CREDIT X
लेकिन बहुत लंबे समय के बाद जब किरण शादी भी कर लेता है और उसका एक बच्चा भी होता है तो वह अपने गांव एवलिन बे वापस आता है। जहां वह अपनी फैमिली और माता-पिता के साथ एक हैप्पी जीवन बताना चाहता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स आपको तभी देखने को मिलेंगे जब एक बार फिर उस गांव में एक मर्डर हो जाता है। जिसके बाद किरण को पिछले बीत चुके सारे इंसीडेंट एक बार फिर से परेशान करने लगते हैं। किस तरह कीरण की वाइफ कीरण की हेल्प करेगी और सालों बाद दोबारा से हुआ मर्डर किस तरह पहले वाले मर्डर मिस्ट्री से जुड़ा हुआ है, यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
यह सीरीज आपका इंटरेस्ट को बढ़ाने का काम करेंगे लेकिन तभी अगर आपको मर्डर मिस्ट्री क्राइम अल ट्रेलर से जुड़ी कहानी देखना पसंद है तो। जिस तरह का सस्पेंस कहानी में डाला गया है वह आपको पूरी तरह से हुक करके रखेगा। स्टोरी में कोई यूनिकनेस तो नहीं है लेकिन फिर भी आपको इंगेज रखने की एबिलिटी इस शो में है।
प्लस और माइनस पॉइंट:
कहानी स्लो पेसिंग के साथ आगे बढ़ती है जो इसका माईनस पॉइंट है लेकिन उसके साथ ही आपको खूबसूरत आइलैंड के सीन्स देखने को मिलेंगे जो आपको सीरीज को कंटिन्यू करने के लिए प्रेरित करते है।सभी एक्टर्स ने अपना 100% दिया है और साथ ही मेकर्स ने भी अच्छा काम किया है।
निष्कर्ष:
ये शो आपको ज़रूर देखना चाहिए अगर आपको क्राइम मिस्ट्री थ्रीलर और सस्पेंस से जुड़ी कहानी देखना पसंद है।एक फैमिली फ्रेंडली शो है जिसमें आपको कुछ किसिंग सीन्स भी देखने को मिलेंगे।शो की कहानी इसी नाम की नॉवेल से ली गयी है जिसे 2020 में जेन हारपर ने लिखा है। नेटफ्लिक्स के इस शो को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Sona Dey Sexy Video: सोना दे का नया सेक्सी डांस वीडियो।
Zee 5 Chhal Kapat Review: zee5 की मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज, टीवी सीरियल वाले टेस्ट के साथ
Housefull 5 Movie Review: हाउसफुल 5 कॉमेडी से फुल है या फिर खाली? जानें।