वो एडल्ट शॉट जो सेंसर ने काट दिया गया The Goat Life से

The adult shot that was cut from The Goat Life

The adult shot that was cut from The Goat Life:अगर आप कुछ हट कर फिल्मे देखना पसंद करते है तब The Goat Life फिल्म आपके लिए है फिल्म ३ घंटे की है और इसका बजट 80 करोड़ रूपये का है।


बजट की अगर बात की जाए तो इतने बजट में इतनी बढ़िया फिल्म सिर्फ मलयालम सिनेमा ही बना सकता है फिल्म की सिनेमाटोग्राफी बहुत अच्छी है स्टोरी को अच्छे से समझाया गया है टेक्निकली लेवल पर ये फिल्म बहुत मज़बूत है The Goat Life एक रियल इंसीडेंस पर बेस है ।

जिसमे एक ऐसे इंसान की कहानी दिखाई गयी है जो नौकरी के सिलसिले में सऊदी जाता है पर एजेंट के द्वारा गलत वीजा दे देने की वजह से वो सऊदी में फस जाता है। और रेगिस्तान में बकरिया और भेड़े चराने का काम दे दिया जाता है जहा पर दूर-दूर तक कोई भी नहीं होता सिवाए सूखी झाडिया और रेतीला रेगिस्तान के सिवा।

वो कौन सा एडल्ट सीन है जो The Goat Life फिल्मे से हटा दिया गया है

फिल्म में पृथिवी राज शिवकुमारन बियाबान सऊदी के रेगिस्तान में फस जाते है जहा इनके आस पास बकरियों के इलावा कोई भी नहीं होता है तब इनका मेन्टल स्तर दिन पे दिन गिरता जाता है और एक समय ऐसा आता है जब ये एक बकरी से इमोशनली कनेक्ट हो जाते है और उसमे इनको अपनी पत्नी का आभास होने लगता है सोचने समझने की छमता में कमी के कारण वो रिलेशन भी बना लेते है पर उस कंडीशन में क्या उनकी मनोदशा रही होगी ये एक सोचने वाला विषय है हम इसे गलत नहीं ठहरा सकते इस सीन को शूट भी किया था पर सेंसर बोर्ड ने इसको काट दिया है।

The adult shot that was cut from The Goat Life

The Goat Life

सेंसर बोर्ड का इस सीन को काटना ठीक भी था इससे समाज पर थोड़ा गलत प्रभाव पड़ सकता है और फैमिली ऑडियंस के लिए साथ में बैठ कर ये सब देखना किसी भी तरह से ठीक नहीं था। मेकर को क्यों समझ नहीं आया इस शॉट को शूट करने से पहले के ये सही नहीं है अगर किसी फिल्म में हीरो की शादी होती है तो ये जरुरी नहीं है के उसकी सुहागरात को दिखाया ही जाए। फिल्म को इतना भी रीयलिस्टिक न बनाओ के वो फूहड़ दिखाई देने लगे हम भारतीयो का कल्चर वैसा नहीं है जहा ये सब कुछ चल जाए।

जानवर के साथ सेक्स करने पर क्या कहती है साइक्लोजी

अगर कोई इंसान जानवरो से बेहद प्यार करता है और वो उनसे रिलेशन बना लेता है तो इस इंसान से हम सब नफरत करेंगे उसको समाज से बाहर कर देंगे पर ऐसा नहीं करना चाहिए क्यों के ऐसे लोगो की मानसिक दशा सामान्य नागरिक के जैसी नही होती है वो एक प्रकार की मानसिक बीमारी से ग्रसित हो जाते है।

ऐसे इंसान को हमें और आप को गन्दी निगाह से नहीं देखना है बल्कि इनके प्रति हमदर्दी रखना है क्यों के वो बीमार इंसान है मानसिक रोगी है इस तरह के मानसिक रोगी को इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं होती है के इनको किसी तरह की मानसिक बीमारी है।

ऐसा नहीं होता जो ये काम करते है वो लोग इसे गलत नहीं मानते वो जानते है के वो गलत काम कर रहे है और इस वजह से कई बार वो डिप्रेशन में भी चले जाते है खुद को दोषी भी मैंने लगते है।

Kunal khemu: अल्फा मेल्स से इम्प्रेस हो रहे लोगों के लिए दिया मैसेज, इट्स ऑल अबाउट टू फील नॉट टू बिकम

1 15 1
Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment