Zero day netflix trailor breakdown in Hindi:जैसा कि आप जानते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने बनाए गए शोज़ में सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है।जोकि अपनी वेब सीरीज के माध्यम से हर बार कुछ नया प्रदान करने की कोशिश करता है।
इसी तरह इस बार भी नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है, वेब सीरीज ‘जीरो डे’ जिसका पहला ट्रेलर 24 दिसंबर 2024 को रिलीज़ कर दिया गया।
शो का डायरेक्शन ‘लेस्ली लिंका ग्लेटर्’ ने किया है ,जिन्होंने साल 2020 में आई वेब सीरीज ‘होम लैंड’ को भी निर्देशित किया था। इसके मुख्य किरदार में ‘रॉबर्ट डे नीरो’ नज़र आते हैं, जो इस सिरीज़ में प्रेसिडेंट हैं। आईए जानते हैं क्या है शो की कहानी और कब रिलीज़ होगी यह वेब सीरीज।
PIC CREDIT NETFLIX
क्या होगी जीरो डे की कहानी-
फिल्म को मुख्य रूप से एक ऐसे दिन के इर्द-गिर्द बुना गया है। जिसमें एक ही दिन पर बहुत सारे हादसों को अंजाम दिया जाता है। जिनमें साइबर अटैक से लेकर प्लेन क्रैश शामिल है। शो में जॉर्ज मूलेन ‘रॉबर्ट डे नीरो’ प्रेसिडेंड यानी प्रधानमंत्री की भूमिक में नज़र आने वाले हैं।
जिनके साथ एलेक्जेंड्रा मूलेन ‘लिज़ी कंप्लन’ और रोजर कार्लसन ‘जेसी प्लेमोंस’ भी दिखाई देंगे। जब किसी देश में एक ही दिन पर एक साथ बहुत सारे हादसे पेश आते हैं,जो बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं। तब उस सिचुएशन में, उस खास दिन को जीरो डे का नाम दिया जाता है।
यही इस वेब सीरीज की कहानी है। जिसमें एक ही दिन पर तकरीबन 3000 से भी ज्यादा लोगों की प्लेन हादसों और साइबर अटैक्स के दौरान जान चली जाती है। जिसका पर्दाफाश करने के लिए देश के प्रेसिडेंट द्वारा खास तरह की कमेटी का जन्म होता है। जो इन हादसों की इन्वेस्टिगेशन करते हैं, जोकि देखने में काफी ज्यादा थ्रिलिंग एक्सपीरियंस देता है।
कब होगा रिलीज: डेट और दिन-
इस वेब सीरीज को देखने के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा, हालांकि यह बहुत ज्यादा नहीं। क्योंकि शो जीरो डे को गुरुवार 20 फ़रवरी 2025 के दिन रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE
Thukra ke mera pyar:हैरान करने वाले शो ने बनाए 4 नए रिकॉर्ड्स।
क्या वरुण धवन का एक्शन अवतार करेगा हैरान या होंगे आप इस फिल्म से परेशांन ?