Drishyam 3 mohanlal first poster release:12 दिसंबर 2013 को निर्देशक ‘जीतू जोसेफ‘ की फिल्म आई थी दृश्यम। जिसमें हमें मुख्य किरदार में ‘मोहनलाल‘ और मीना,आशा,सरथ दिखाई दिए थे। दृश्यम का कंटेंट इतना मज़बूत था।
कहानी में जिस तरह से थ्रिलर और सस्पेंस को दिखाया गया था उसने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर लिया था। महज़ 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड रुपए का बिजनेस किया।
इस फिल्म के राइट्स को पैनारोमा स्टूडियो ने खरीद कर ‘अजय देवगन’ के साथ मिलकर 31 जुलाई 2015 को हिंदी में रिलीज़ किया। अपने क्राईम थ्रिलर से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 147 करोड़ का कलेक्शन किया था। जो अपने बजट से तीन गुना ज़्यादा था।
जीतू जोसेफ ने मोहनलाल के साथ मिलकर एक बार फिर दृश्यम 2 फिल्म को रिलीज किया, दृश्यम 2 की शुरूआत वहीं से की गई थी जहां से दृश्यम 1 की एंडिंग की गई थी।
कोरोना महामारी के कारण उस दौरान फिल्मों को सिनेमाघर में रिलीज नहीं किया जा रहा था। जिस के कारण फिल्म को इंग्लिश सबटाइटल के साथ अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ किया गया। पैनोरमा स्टूडियो ने इसके हिंदी राइट्स भी फिर से एक्वायर किया और इसे थिएटर में रिलीज़ किया गया।
हालांकि तब लोगों को यह लग रहा था कि मोहनलाल की फिल्म दृश्यम 2 को लोगों ने पहले ही अमेजॉन पर इंग्लिश सबटाइटल के साथ देख रखा था। तब अजय देवगन की आई फ़िल्म दृश्यम 2 के साथ लोगों की अपेक्षाएं काफी कम थी।
पर एक बार फिर अपने स्ट्रांग कहानी के दम पर इसने 345 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया जहां इसका बजट मात्र 50 करोड़ का था। हर साल 2025 में एक बार फिर मोहनलाल ला रहे हैं दृश्यम 3। जिसका फर्स्ट पोस्ट आज सोशल मीडिया पर इन्होंने साझा किया है।
जीतू जोसेफ और मीना के साथ एक बार फिर से ला रहे हैं दृश्यम की अगली कड़ी दृश्यम 3। मोहनलाल की दृश्यम देखने के बाद लोगों की रुचि और भी बढ़ गई। मोहनलाल ने अपने दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया कि दृश्यम 3 की शूटिंग को शुरू कर दिया गया है और यह अपने पिछले पार्ट से भी ज्यादा थ्रिलिंग होगी।
read more
”Drishyam”जैसा एक्सपीरियंस,नज़रिया नाज़िम की इस malyalam फिल्म में