How was collection of shaitan movie:अजय देवगन और आर माधवन की शैतान फिल्म को आठ मार्च को सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है जैसा हमें फिल्म के ट्रेलर और फिल्म की हाइप से उम्मीदे थी ये फिल्म उन उम्मीदों से कही ज्यादा आगे निकलती नज़र आरही है। तमिल के सिनेमा घरो में ज्यादा तर हिंदी फिल्मे कम ही देखि जाती है पर शैतान फिल्म को लेकर तमिल दर्शक काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है तमिल के ज्यादा तर मल्टीप्लेक्स सिनेमा फ़ास्ट फिलिंग दिखाई दे रहे है
फिल्म ने अपने पहले दिन में डबल डिजिट में कलेक्शन कर के ये बता दिया है के अजय देवगन रीमेक फिल्म बनाने में अब माहिर हो गए है जहा एक तरफ साउथ की रीमेक फिल्म चल नहीं पा रही थी वही पर अजय देवगन ने दृश्यम भोला और शैतान फिल्म से इस बात को प्रूफ कर दिया है के अगर अच्छी स्टोरी को कम बजट में बना कर अच्छे से तैयार की जाए तब फिल्म दर्शको को पसंद आ सकती है।
रिलीज़ के दूसरे दिन पर कितनी कमाई करी
शैतान फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन पर बॉक्स ऑफिस पर www.sacnilk.com के अनुसार ₹ 14.75 करोड़ की कमाई कर ली थी जिसकी बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी पर महा शिवरात्रि की छुट्टी की वजह से इस फिल्म को बहुत बेनिफिट मिला। वही अगर हम फिल्म के दूसरे दिन के कारोबार पर नज़र डाले तो शैतान फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे दिन पर ₹ 18.25 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस बिजनेस कर लिया है।
तब अभी तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बनता है 33 करोड़ रूपये कल संडे है और संडे का भी इस फिल्म को लाभ मिलने वाला है संडे में हमें इसके कलेक्शन में रॉकेट की तरह तेज़ी देखने को मिलेगी हमारा प्रेडिक्शन जितना था उससे कही आगे ये फिल्म निकलती हुई नज़र आरही है।
___फोटो इंस्टाग्राम से लिया गया है
अच्छा वर्ड आफ माउथ और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यु शैतान फिल्म के लिए प्लस पॉइंन्ट साबित हुए फिल्म में कोई भी वल्गर या एडल्ट सीन नहीं है इसलिए फैमिली ऑडियंस भी इस फिल्म देखने के लिए सिनेमा घरो तक जा रही है बहुत टाइम के बाद जादू टोना और वशीकरन पर बनी फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी है शैतान फिल्म से पहले भी अजय देवगन “भूत” जैसी हॉरर फिल्म कर चुके जिसे रामगोपाल वर्मा ने बनाया था और ये फिल्म ११ साल पहले ब्लॉकबस्टर हुई थी।
कोमल नाहटा ने अपने आधिकारिक एक्स अकॉउंट पर शैतान के कलेक्शन को लेकर ये ट्वीट किया
#Shaitaan takes an EXCELLENT START on Day 1, surpasses *all* estimates and predictions by a wide margin… The film has opened in the same range as #Drishyam2 [₹ 15.38 cr], which had the franchise factor going in its favour… Fri ₹ 15.21 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2024
The [Day 1]… pic.twitter.com/VZbtZuoZJe