क्या ‘बेबी जॉन’ में सलमान का कैमियो बदल सकता है खेल

baby john 5 success points

baby john 5 success points:क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसमें पहली बार वरुण धवन एक एक्शन हीरो की तरह नजर आएंगे,फैन्स को इस फिल्म की रिलीज का बेसबरी से इंतजार है।

लेकिन फिल्म के रिलीज के साथ-साथ एक सवाल और फैन्स के दिलों में बना हुआ है की, क्या बेबी जॉन दर्शकों के एक्सपेक्टशंस पर खरी उतरेगी?

अगर इस फिल्म को कामयाब फिल्मों की कैटेगरी में शामिल होना है तो फिल्म में कुछ पॉइंट्स का होना बहुत ज्यादा जरूरी है। आज इस आर्टिकल में हम बेबी जॉन फिल्म की उन विशेषताओं के बारे में जानेंगे जिनका होना फिल्म की कामयाबी के लिए बेहद जरूरी है।

FILMYDRIP 3 5

PIC CREDIT INSTAGRAM

1- फिल्म में नो ओवर ड्रामा-

जैसा कि आप जानते होंगे कि बेबी जॉन फिल्म विजय थालापथी की एक फेमस फिल्म थेरी का रीमेक है तो फिल्म की कहानी भी दर्शकों को पहले से ही पता होगी और यही वजह है।

कि बहुत जरूरी हो जाता है की फिल्म में कुछ भी ओवर ड्रामा के साथ ना दिखाई जाए। जो कुछ भी दिखाया जाना है उसका तरीका एकदम यूनिक और दमदार होना चाहिए।

2- वरुण धवन का एकदम नया अवतार-

इस फिल्म में आपको वरुण धवन का एकदम नया और अलग अंदाज देखने को मिलेगा। और यह भी एक वजह है जो फिल्म को कामयाब बनाने में सहायक सिद्ध हो सकती है। फैन्स वरुण धवन का एकदम नया मासी लुक देखने के लिए काफी एक्साइटेड है, लेकिन अगर यह दर्शकों का मनमोहन में कामयाब रहा तो फिल्म का हिट होना पक्का है।

3- दमदार स्क्रीनप्ले –

फिल्म की कामयाबी की पूरी कहानी फिल्म के स्क्रीन प्ले पर टिकी हुई है। यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि फिल्म में एक बेहतरीन स्क्रीनप्ले देखने को मिले ताकि ऑडियंस का इंटरेस्ट अपनी और आकर्षित कर सके।

फिल्म की कहानी तो लोगों को पहले से ही पता होगी लेकिन अगर स्क्रीनप्ले में कुछ नया और अट्रैक्टिव डाला गया तो फिल्म को कामयाबी की तरफ ले जा सकता है फिल्म का स्क्रीनप्ले।

4- फिल्म में नया पन होना –

फिल्म की कहानी तो बिल्कुल भी नई नहीं है ऐसे में बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है की फिल्म का रिप्रेजेंटेशन बहुत ही बेहतरीन तरीके से यूनीकनेस के साथ किया जाए ताकि फैन्स फिल्म को देखने के लिए रुक सकें।

5- उपयुक्त जगह पर सलमान का कैमिओ लाना –

ज्यादातर फिल्मों में बड़े-बड़े स्टार्स का कैमियो रोल दिया जाता है लेकिन उपयुक्त जगह और टाइम पर कैमिओ ना देना फिल्म के लिए फायदे की बजाय नुकसानदायक सिद्ध होता है।

ऐसे में बहुत जरूरी है कि बेबी जॉन फिल्म में सलमान खान जैसे सुपरस्टार का कैमियो एकदम उपयुक्तयता के साथ दिया जाए ताकि फिल्म को इसका फायदा मिल सके।

READ MORE

बघीरा मूवी डिजनी प्लस हॉटस्टार रिलीजिंग टाइम

Identity 2025: ARM फिल्म के ट्विनो थॉमस की नई फिल्म।

Party Till I Die:यह करेगा टाइम पास या है समय की बर्बादी जाने ?

5/5 - (2 votes)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment