Bagheera Movie Disney+ Hotstar Releasing Time:जो भी दर्शक बघीरा फिल्म को हिंदी में देखने के लिए उत्साहित थे उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर निकल कर आगयी है। बघीरा फिल्म पहले ही नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर तमिल।
तेलुगू,मलयालम।कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम किया जा रहा है बहुत टाइम पहले से ही हिंदी दर्शकों को बघीरा फिल्म के हिंदी डबिंग का इंतजार था। इसकी एक वजह यह रही के बघीरा को उत्तर भारत में ज़ादा शो नहीं मिले थे छोटे सिटी में तो इसे लगाया ही नहीं गया था।
PIC CREDIT X
केजीएफ और सालार बनाने वाले प्रशांत नील के द्वारा लिखी गई बघीरा फिल्म को देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित थे अब इसी उत्साह को दूर करने के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार लेकर आ रहा है बघीरा फिल्म हिंदी में अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर तो आईए जानते हैं कब और किस टाइम पर बघीरा फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में हमें देखने को मिलेगी।
किस टाइम पर होगी बघीरा हिंदी में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज
बघीरा फिल्म को हिंदी डब्ड वर्जन में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 25 दिसंबर से रिलीज किया जाना है अब हम सभी लोगो के मन में यह सवाल उठ रहा है कि डिजनी प्लस हॉटस्टार पर हम किस टाइम पर इसे देख सकेंगे हमें मिली खबर के अनुसार डिजनी + हॉटस्टार पर आपको जैसे ही 25 दिसंबर की रात लगेगी यह फिल्म हिंदी डब वर्जन में दिखायी देने लगेगी।
आसान भाषा में जैसे ही 24 दिसंबर की रात खत्म होगी और 25 दिसंबर की रात लगेगी इस दौरान आपको बघीरा फिल्म डिजनी + हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी आमतौर पर ऐसा होता है कि ज्यादातर फिल्मों को दिन के 12: 00 बजे ही ओटीटी पर रिलीज किया जाता है।
पर यहां पर आपको बघीरा फिल्म रात में ही उपलब्ध करा दी जाएगी। अगर आप इसका इंतजार कई महीनो से कर रहे थे तब आपका इंतजार अब खत्म होता है बघीरा आज रात 12: 00 के बाद से आप इसे हिंदी डब्ड वर्जन में देख सकते हैं।
READ MORE
Party Till I Die:यह करेगा टाइम पास या है समय की बर्बादी जाने ?