सीजन 2 का है इंतजार, तो पहले खत्म करना होगा स्क्विड गेम सीजन 2

All of us are dead season 2 release update

All of us are dead season 2 release update:कोरियन भाषा में बनी एक वेब सीरीज जिसे 28 जनवरी 2022 को नेटफ्लिक्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था इस सीरीज के पहले सीजन के टोटल 12 एपिसोड रिलीज किए गए थे।

इन एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 1 घंटे के आसपास का है। कहानी एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई है। इस सीरीज को लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया था बेस्ट कोरियन सीरीज में एक नाम इस सीरीज का भी शामिल है जिसके सीजन 2 की रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसबरी से है।

2022 की रिकॉर्ड मेकिंग सीरीज-

कोरियन भाषा में बनी यह सीरीज,जिसने रिलीज होते ही एक नया रिकॉर्ड बना लिया था साल 2022 की बेस्ट सीरीज में से एक है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई इस सीरीज ने अपने रिलीज के 30 दिन के अंदर 474.24 मिलियन बार देखे जाने का एक नया रिकॉर्ड बना दिया था।

सीरीज की कहानी –

बात करें अगर इस सीरीज की कहानी की तो इसमें आपको हॉरर थ्रिलर सस्पेंस भरी हुई ज़ोंबी वाली कहानी देखने को मिलेगी। इस सीरीज की कहानी ऑल ऑफ अस आर डेड,नाम की एक नॉवेल पर आधारित है। जिसमें जॉम्बीज का विनाशकारी रूप दिखाया गया है जिसके बाद इस सीरीज के सभी कैरेक्टर्स को मरा हुआ दिखाया गया है।

इस शो की कहानी साउथ कोरिया के एक शहर ह्योसन में सेट की गई है जिसमें आपको एक साइंस टीचर का ऐसा प्रयोग देखने को मिलेगा जिसकी वजह से पूरा वातावरण जॉम्बीज से भर जाता है।

कहानी में आपको बचावकर्मी अपनी पूरी कोशिश करते हुए देखने को मिलेंगे छात्रों को बचाने के लिए लेकिन यह काम कितना चुनौती भरा है और कितनी मुश्किलों के साथ इस काम को पूरा किया जाता है यह सब कुछ आपको सीरीज में देखने को मिलेगा।

सीजन 2 रिलीज कंफर्मेशन –

ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 2 की कंफर्मेशन 6 जून 2022 में ही कर दी गई थी लेकिन यह शो आपको 2025 तक देखने को मिलेगा। अभी तक जो इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग मेकर्स इस सीरीज को एक अलग लेवल का बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं और यही वजह है कि इसके सीजन 2 की रिलीज में इतना ज्यादा टाइम लगाया गया है।

इस सीरीज के फैंस को अपने इंतजार का एक अच्छा फल मिलने वाला है जितना ज्यादा टाइम इसके सीजन 2 को लाने में लगाया गया है उतना ही ज्यादा बेहतरीन कंटेंट आपको इस सीरीज में आगे देखने को मिलेगा।

इस बड़ी सीरीज की रिलीज के बाद ही आएगा, सीजन 2-

ऑल ऑफ अस आर डेड के सीजन 2 की रिलीज आपको तभी देखने को मिलेगी जब नेटफ्लिक्स की एक बहुत ही पॉपुलर सीरीज का सीजन 2 रिलीज कर दिया जाएगा। अगर आप कोरियन ड्रामा के शौकीन हैं तो आप कोरियन सीरीज स्क्वायड गेम के बारे में जानते होंगे और आपको यह भी पता होगा कि स्क्विड गेम सीजन 2 जल्द ही रिलीज होने वाला है। जब तक स्कूल गेम का सीजन 2 रिलीज नहीं हो जाता तब तक आपको नेटफ्लिक्स की और कोई भी बड़ी इस बड़ी सीरीज की रिलीज के बाद ही आएगा, सीजन 2-
सीरीज देखने को नहीं मिलेगी।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment