Kunal khemu: अल्फा मेल्स से इम्प्रेस हो रहे लोगों के लिए दिया मैसेज, इट्स ऑल अबाउट टू फील नॉट टू बिकम

Kunal Khemu People are getting impressed by alpha males

Kunal Khemu People are getting impressed by alpha males:कुणाल खेमू फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन कलाकारों में गिने जाने वाले एक्टर है जिन्होंने अपने बचपन से ही एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी और 1987 में अपने करियर की पहली एक्टिंग की शुरुआत गुल गुलशन गुलफाम नाम के टीवी शो से की। कुणाल खेमू एक बहुत ही टैलेंटेड अभिनेता है जिन्होंने 1993 में हम है राही प्यार के और 1995 में राजा हिंदुस्तानी फिल्म में भी काम किया है।ये सारे रोल तो कुणाल की एक्टिंग के लिए आम थे इसके बाद साल 2005 में कलयुग फिल्म रिलीज हुई जिसने बॉक्सऑफिस पर भी अच्छा कमाल किया था और कुणाल की एक अलग पहचान दर्शकों के दिलों में बन गई थी।

1- कुणाल खेमू ने मात्र चार साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग –

कुणाल खेमू का जन्म 25 मई 1983 को जम्मू कश्मीर में हुआ था और यही रहकर कुणाल खेमू ने अपनी शिक्षा प्राप्त की उनके स्कूल का नाम बर्न हॉल स्कूल था और फिर उसके बाद अपनी फैमिली के साथ मुंबई आकर रहने लगे यहां इनके साथ पूरी फैमिली मीरा रोड पर बने एक घर में रहती थी और यही से अपनी शिक्षा भी पूरी की। कुणाल खेमू ने जब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तब वो सिर्फ चार साल के थे। साल 1987 में एक टीवी शो गुल गुलशन गुलनाज़ में एक बाल कलाकार की तरह अपना अभिनय इस टैलेंटेड एक्टर ने दिया था। उसके बाद एक एक करके न जाने कितनी बेहतरीन फिल्मे इस कलाकार ने इंडस्ट्री के नाम की है।

2- एक्टर, सिंगर और डायरेक्टर की तरह कुणाल खेमू –

कुणाल खेमू न सिर्फ एक एक्टर की तरह फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर है बल्कि एक डायरेक्टर और प्रोडूसर की तरह भी अपनी पहचान फैंस के दिलों में बनाई है। कुणाल खेमू की हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई है जिसमें इन्होंने एक डायरेक्टर की तरह काम किया है और इनके निर्देशन में बनी ये पहली फिल्म है। इसके अलावा कई फिल्मे और भी है जिसमें एज ए प्रोडूसर भी काम किया है कुणाल खेमू ने।
मड़गाओ एक्सप्रेस कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म तो है ही साथ ही इस फिल्म में कुणाल ने अपनी आवाज में गाना भी गया है जिसकी वजह से फैंस इनके और भी जादा दीवाने हो गए है।

3- कुणाल खेमू ने अल्फा मेल्स को बताया ऑनली फॉर फील नॉट टू बिकम –

हाल ही में कुणाल खेमू से एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कुणाल के कुछ ओपिनियन सामने आए है जो वास्तव में आपकी आंखे खोल देंगे।यूट्यूब पर raj shamani नाम के एक चैनल पर दिखाए गए इंटरव्यू में कुणाल से पूछे गए सवाल के आज कल अल्फा मेल्स में यंगस्टर्स का इंट्रेस्ट काफी बढ़ रहा है खास कर लड़कियां ऐसे ही लड़को से शादी करना चाहती है, तो उसके जवाब में कुणाल खेमू ने कहा की अल्फा मेल्स की चाहत रखना बुरा नहीं है लेकिन जब चार दिन तक थप्पड़ खायेगी कोई भी लड़की तो पांचवे दिन सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचेगी रिपोर्ट लिखवाने के लिए।


कुणाल बोले चाहे वो कबीर सिंह हो या फिर एनिमल मूवीज का हीरो या फिर पठान और जवान के हीरो ये सब सिर्फ हम लोगों को इंटरटेन करने के लिए होते है तो हमे सिर्फ इन सब करैक्टर्स को फील करना चहिये न की उन जैसा बनने की कोशिश करनी चाहिए। ख़ासकर यंगस्टर के लिए एक उदाहरण देते हुए समझाने की कशिश भी की, कि अगर आपको खुद को शेर साबित करने की ज़रूरत पड़ी तो फिर आप शेर है ही नहीं क्यूंकि जो शेर होता है वो होता है वो कभी खुद को साबित नहीं करता। अल्फा मेल्स पर लगातार बन रही फिल्मों पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कुणाल खेमू ने जो खुद कॉमेडी टाइप इंटरटेनिंग फिल्मे बनाते है, अपनी राय रखी।

असुर के जैसी एक और वेबसीरीज इंस्पेक्टर ऋषि

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment