The Storyteller trailer breakdown in hindi:डायरेक्टर ‘महादेवन’ और जिओ स्टूडियो के अंतर्गत बनी फिल्म ‘द स्टोरी टेलर’ जिसे साल 2022 में एक अवॉर्ड सेरेमनी के अंतर्गत पेश किया गया था, और आप पूरे 3 साल बाद इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है।
जिसका पहला ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। फिल्म के मुख्य किरदार में परेश रावल और आदिल हुसैन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आते हैं। मूवी की कहानी ऑथर ‘सत्यजीत रे’ की शॉर्ट स्टोरी “गोलपो बोलिए तारणि खुरो” से ली गई है।
Kahanikaar aur lekhak ke beech ke kashmakash ki ye ek kahaani!
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) January 17, 2025
Streaming from Jan 28 #TheStorytellerOnHotstar pic.twitter.com/EpsNaSBGUs
कास्ट-
परेश रावल, आदिल हुसैन, तनीषथा चटर्जी, रेवाथे, अनिंदिता बोस।
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
फिल्म द स्टोरी टेलर की कहानी के बारे में बात की जाए,तो यह एक ऐसे लड़के की जिंदगी पर आधारित है,जिसे कहानी सुनाने का खासा शौक था। अब क्योंकि यह मूवी एक शॉर्ट स्टोरी से प्रेरित है, तो बात करते हैं उस शॉर्ट स्टोरी की, जिसमें ‘तारिणी’ नाम का एक लड़का दिखाया गया है ‘जो कि लोगों को कहानी सुनाने के लिए काफी उत्सुक रहता था।
साथ ही उसे लिखावट का काफी ज्ञान भी प्राप्त था, ऐसे ही एक दिन तारिणी बीमार हो जाता है जिसके बाद तारिणी के कुछ दोस्त ज़िद करने लगे कि वह उन्हें कोई इंट्रस्टिंग कहानी सुनाए। हालाकी किसी ने भी इस बात का खुलासा नहीं किया कि किस तरह की स्टोरी उन्हें सुनाई जाए।
तभी तारिणी के दिमाग में एक आइडिया आया और उसने अपने दोस्तों से कहा कि वह तीनों अलग-अलग तीन चीजों का नाम लें, जो उनके दिमाग में सबसे पहले आएं। उन तीन अक्षर को जोड़कर वह एक कहानी तैयार कर देगा, जिसके बाद उन्होंने तीन शब्द खोजें जिनमें बिल्ली,पेड़ और तारा थे।
इन तीनों शब्दों को मिलाकर तारिणी एक बढ़िया सी कहानी बनाता है, जिसे सुनकर उसके दोस्त काफी प्रसन्न हो जाते हैं और तारिणी जल्दी ही ठीक हो जाता है। ठीक इसी तरह की कहानी फिल्म स्टोरी टेलर में भी दिखाई गई है हालांकि या सिर्फ इस शॉर्ट स्टोरी से प्रेरित है जिसमें बहुत सारे चेंजस भी किए गए हैं।
रिलीज़ डेट-
इसके पहले ट्रेलर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है, जिसे 28 जनवरी दिन मंगलवार को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
किस तरह के दर्शकों के लिए है सूटेबल-
जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा होगा, कि यह फिल्म एक शॉर्ट स्टोरी से इंस्पायर है, जो की देखने में काफी सीधी और सिंपल है। हालांकि कहानी हमें बहुत सारे लाइफ लेसंस भी सिखाती है, लेकिन इसमें आपको किसी भी तरह का मास मसाला देखने को नहीं मिलेगा यदि आप उस तरह की ऑडियंस में शामिल हैं
जिन्हें आर्ट फ़िल्में देखना और कहानी पढ़ना पसंद है या फिर नोबेल में इंटरेस्ट रखते हैं। तब आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं जो आपके समय को बिल्कुल भी बर्बाद नहीं करेगी।
अवार्ड विनिंग फिल्म-
जैसा कि हमने आपको बताया द स्टोरी ट्रेलर फिल्म को साल 2022 में ही रिलीज कर दिया गया था हालांकि इसकी रिलीजिंग किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म या सिनेमा घर में नहीं बल्कि सबसे पहले इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मैं लॉन्च किया गया था, जहां पर इसने खूब चर्चाएं बटोरीं,जिसके बाद इसे पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फेस्टिवल और मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल किया गया ।
READ MORE
Mitron Politan:कॉमेडी, इमोशन और एम्बिशन वाला गुल्लक और पंचायत जैसा शो , यू ट्यूब पर बिलकुल फ्री