डाकू महाराज के सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Daaku Maharaaj 7th day box office worldwide collection

Daaku Maharaaj 7th day box office worldwide collection:डाकू महाराज को वर्ल्ड वाइड 750 स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया

सोर्स SACNILK के आधार पर

इंडियन कलेक्शन की बात की जाए तो:-

फर्स्ट डे- 26 पॉइंट 10 करोड़ का कलेक्शन
सेकंड डे- 13 करोड़
थर्ड डे- 12.40 करोड़
फोर्थ डे- 9 करोड़ 25 लाख
फिफ्थ डे- 6.12 करोड़
सिक्स डे- 4 करोड़ का नेट कलेक्शन

इन 6 दिनों में इसने अपने टोटल कलेक्शन में बढ़ोतरी के साथ 70.87 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है अगर हम इसके इंडिया ग्रॉस कलेक्शन को देखें तो यह 84 करोड़ 60 लाख का बनता है।

वहीं अगर इसके ओवरसीज कलेक्शन की बात की जाए तो यह 18 करोड़ 70 लाख के करीब है। डाकू महाराज के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो यह 103.30 करोड़ के करीब-करीब पहुंच चुका है जिससे कि इस फिल्म ने अपने बजट को तो रिकवर कर ही लिया है साथ ही अभी ये फिल्म मुनाफे में भी है।

डाकू महाराज का बजट 85 से 100 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। डाकू महाराज को लोगों के द्वारा आईएमडीबी पर 7.1 की रेटिंग मिल चुकी है यह रेटिंग हिंदी और तमिल डब्ड वर्जन आने के बाद और भी बढ़ सकती है।

एक अनुमान के मुताबिक जिस तरह से इसका कलेक्शन दिन पर दिन आगे बढ़ता जा रहा है तब यह शायद वर्ल्डवाइड 150 से 200 करोड़ तक कलेक्शन कर ले।

READ MORE

Daku Maharaj Ott Release Date:ओटीटी पर हिंदी में,डाकू महाराज इस दिन।

Daku Maharaj Hindi Dubbed:हिंदी में देख सकेंगे, डाकू महाराज इस दिन।

Daku Maharaj Review: नंदमूरि बालाकृष्णन की 109 फिल्म, डाकू महाराज।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment