Cult Of Fear Asaram Bapu Review:डिस्कवरी प्लस पर हिंदी में एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज पेश की गई है जिसका नाम है “कल्ट ऑफ फियर आसाराम बापू”।
वैसे तो आसाराम बापू पर कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं, जिसमें अभी जल्दी आई मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘एक बंदा ही काफी है’भी थी। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के टोटल तीन एपिसोड हैं जिसकी अगर लेंथ की बात की जाए तो वो 45 मिनट का है।

कैसा है ‘कल्ट ऑफ फियर आसाराम बापू’:
वैसे तो आसाराम बापू के बारे में सभी को पता है के इनके साथ या इन्होंने लोगों के साथ क्या किया था पर इस शो के द्वारा कुछ अंदर की खबरें हमारे सामने प्रस्तुत की गई हैं।
जिनके बारे में न आप ने इससे पहले सुना होगा और न ही किसी न्यूज़ चैनल पर देखा होगा। जैसे के विक्टिम को कौन-कौन सी परेशानियों झेलना पड़ी , इन्वेस्टीगेशन से जुड़े पुलिस वालों को किन-किन तरह की परेशानियों को उठाना पड़ा।
ऐसा नहीं है के आसाराम बाबू पर एक के बाद एक ज़बरदस्ती केस लगा दिए गए इसका पूरा एक लंबा चौड़ा प्रोसेस था। किस तरह से इनके भक्त और लोगों को गलत ठहरा रहे थे उनका मानना था के आसाराम बाबू निर्दोष है इन्हें फंसाया जा रहा है। यही सब आपको इस डॉक्यूमेंट्री में देखने को मिलने वाला है।
डॉक्यूमेंट्री की पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट्स:
बहुत से लोग आज भी ऐसे हैं जिन्हें लगता है के आसाराम बापू को फंसाया गया है वो निर्दोष हैं। पर अगर आसाराम बापू निर्दोष होते तो अब तक इनकी ज़मानत हो चुकी होती और वो जेल में बंद नहीं होते। कुछ न होता तो बेल तो ज़रूर मिलती।
ऐसा नहीं है के इन्होंने अच्छे काम नहीं किया खराब कामों के साथ-साथ इन्होंने बहुत से अच्छे कामों को भी किया है। जिनमे से कुछ काम इस तरह से है जैसे धर्म परिवर्तन को रोकने , बूढ़े लोगों को सहारा दिया, मुफ्त में भोजन की व्यवस्था, चिकित्सा उपलब्ध कराया।
The evidence is out there. What you do with it is up to you! 🎥
— discovery+ India (@discoveryplusIN) February 2, 2025
Watch ‘Cult Of Fear: Asaram Bapu’ streaming now only on discovery+#DiscoveryPlusIn #DiscoveryPlusIndia #DiscoveryPlus #AsaramBapu #CultOfFear #CultOfFearAsaramBapu #TrueCrimeDocumentary #TrueCrime #IndianTrueCrime pic.twitter.com/NmTAot8o10
पर आसाराम गलती तब कर बैठे जब वो खुद को भगवान का रूप समझने लगे और इसे समझाने का काम इन्हें इनके भक्तों ने किया।
उनके अच्छे कामों के मुकाबले उनके बुरे काम इतने अधिक हैं कि अच्छे काम उसके आगे बहुत छोटे दिखायी दे रहे है। इस डॉक्यूमेंट्री में किसी भी प्रकार का बेमतलब का मसाला नहीं मिलाया गया है, जो कि अक्सर दूसरी डॉक्यूमेंट्रीज में देखने को मिलता है।
यह सीरीज आसाराम द्वारा प्रताड़ित की गई लड़कियों के दर्द को महसूस कराती है और साथ ही दर्शकों को गहराई से प्रभावित भी करती है।
निष्कर्ष:
शो को एकदम रियल वे में प्रजेंट किया गया है पर हां इस शो को देखने के बाद बहुत लोगों को शायद यह शो पसंद नहीं आये खास कर के आसाराम बापू के भक्तों को।
तीनों एपिसोड में किसी भी प्रकार के कोई भी इंटिमेट सीन नहीं है इसलिए आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते हैं। फिल्मी ड्रिप की ओर से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
माउंट फूजी के पास के होटल में एलियन जो करता है वेटर बन कर काम