Azaad movie ott release date:17 जनवरी 2024 को रिलीज हुई फिल्म आजाद जो अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी है इस फिल्म में बॉलीवुड किड्स ने डेब्यू किया है जिसमे एक तरफ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी नजर आ रही है
फिल्म को सिनेमाघर में पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है पर जो लोग सिनेमाघर तक जाने में असमर्थ है उनके लिए खुशखबरी है यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं।
आज़ाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अमन देवगन और राशा थडानी की फ़िल्म आज़ाद जिसमे बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और डायना पेंटी भी नज़र आ रहे हैं फ़िल्म काफ़ी दिनों से चर्चा में थी और दर्शकों को यह उम्मीद थी कि यह फिल्म अपने रिलीज के पहले ही दिन काफी अच्छी खासी कमाई करने वाली है,
फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिलने के बावजूद अपने रिलीज के पहले दिन केवल 1.50 करोड़ का कलेक्शन करती ही नजर आई कहीं ना कहीं इसकी वजह कंगना राणावत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी है दोनों ही फिल्म एक ही दिन पर रिलीज हुई है और इस क्लैश की वजह से आजाद के कलेक्शन में थोड़ी कमी नजर आई उम्मीद है यह फिल्म रिलीज के दूसरे तीसरे दिन अच्छा कलेक्शन कर पाए।
फिल्म की जबरदस्त कास्ट
बात करें फिल्म की कास्टिंग की तो इस फिल्म में मेन लीड रोल में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन इस फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं साथ ही रवीना टंडन की बेटी राजा थडानी ने भी कमर कस ली है इसके अलावा फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन,डायना पेंटी, मोहित मलिक और पियूष शर्मा जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
कब आ रही हैं ओटीटी पर
फ़िल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं पर जो लोग सिनेमाघर जाने में असमर्थ हैं उनके लिए खुशखबरी हैं यह फ़िल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं, बात करें रिलीज़ डेट की तो यह फ़िल्म फरवरी के पहले हफ्ते में ओटीटी पर दर्शन देगी।
जानवर और इंसान के बीच प्यार
फ़िल्म की कहानी में एक घोड़े और लड़के के प्यार को दर्शाया हैं, इससे पहले भी जानवर और इंसान के बीच प्यार में बनी फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी और बहुत समय बाद अभिषेक कपूर कुछ ऐसे ही कॉन्सेप्ट पर फिल्म लेकर आए हैं फिल्म की कहानी 1920 के दौर की दिखाई गई है
जहां घोड़ो का दौर है और घुड़ सवारी के लोग शौकीन हैं,ऐसे में गोविन्द जो जमीदारों के घोड़े की देखभाल करता है वह यह सपना देखता है कि उसका खुद का भी एक घोड़ा हो फिर उसका पाला पड़ता है कैसे घोड़े से जो अपने ऊपर उसे बैठने ही नहीं देता गोविन्द की काफी ज्यादा कोशिश के बाद कुछ ऐसा दिखाया गया है जिसे देखकर आपको काफी मजा आएगा।
READ MORE
क्या इमरजेंसी ओटीटी पर करेगी धमाल जानिये कंगना की फिल्म की पूरी कहानी
Unstoppable Review Hindi:एक पैर पर जन्मे रेसलर की कहानी जिसने दुनिया को चौंका दिया