kangana ranaut emergency ott platform:25 करोड़ के बजट में बनी कंगना राणावत की इमरजेंसी फिल्म को 17 जनवरी 2025 सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। इमरजेंसी ने अपने पहले दिन पर बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया जो की निराशाजनक है।
पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है,कि यह आपने बजट को भी रिकवर नहीं कर पाएगी। यह इंदिरा गांधी के के जीवन पर आधारित है जो अपने कुछ सेंसिटिव मुद्दों को दिखाने की वजह से पंजाब में पूरी तरह से बैन कर दी गयी है।

फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि यह अपने नाम की तरह एमर्जेन्सी पर फोकस करने की बजाय इंदिरा गांधी की असल जिंदगी पर फोकस करती है। इसके कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि लोग इसे सिनेमा घर से ज्यादा ओटीटी पर देखना पसंद करेंगे।
आइये जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंगना राणावत की इमरजेंसी फिल्म को रिलीज किया जाना है। फिल्म का कलेक्शन चाहे जो भी हो पर यहाँ कंगना राणावत की एक्टिंग की काफी तारीफें की जा रही है।
इमरजेंसी ओटीटी प्लेटफॉर्म
इमरजेंसी के ओटीटी सैटेलाइट राइट रिलीज से पहले ही सेल हो चुके हैं। इसके ओटीटी राइट नेटफ्लिक्स के पास है और सेटलाइट पार्टनर ज़ी सिनेमा के पास है। आजाद के जैसा ही इमरजेंसी को भी नेटफ्लिक्स पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। कंगना राणावत की इमरजेंसी फिल्म फरवरी माह में नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।
कैसी है फिल्म
बहुत परेशानियों के बाद कंगना राणावत की एमरजेंसी फिल्म को सिनेमाघर में उतार दी गयी है। इमरजेंसी को जिस तरह से बिना प्रमोशन करें रिलीज किया गया है बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं है कि या कंगना राणावत की फिल्म है।यही सबसे बड़ी वजह है कि इसने अपने पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ ढाई करोड रुपए का किया है।
यह अपने नाम की तरह इमरजेंसी के मुद्दे पर फोकस करने की जगह इंदिरा गांधी की जिंदगी पर फोकस करती दिखती है इंदिरा गांधी का अपने परिवार दोस्तों और राजनीतिज्ञों से किस तरह के संबंध थे इन सब चीजों को फिल्म में डिटेल में दिखाया गया है। कहानी किसी भी कम्युनिटी को टारगेट नहीं करती है न ही किसी न ही किसी प्रकार हेट्स प्रोपेगेंडा फैलाती है।
इमरजेंसी की पूरी कहानी में असल चीजों को असल तरह से ही दिखाने की कोशिश की गई है कंगना का परफॉर्मेंस पूरी फिल्म में बहुत ही शानदार है इन्होंने बहुत अच्छे से इंदिरा गांधी के कैरेक्टर को पकड़ा है यहां न ही इंदिरा गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है और ना ही उसे बहुत बड़ा चढ़ा कर दिखाया गया है एक संतुलन बनाकर पूरी कहानी आगे बढ़ती है जिसका स्क्रीन प्ले काफी टाइट है।
फिल्म का डायरेक्शन कंगना रनौत ने किया है अगर कंगना राणावत की जगह कोई और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का डायरेक्टर इसे बनाता तो यह और भी इम्पेक्ट फुल बनकर दर्शको के बीच अपनी जगह बना सकती थी ।
READ MORE
Daku Maharaj Ott Release Date:ओटीटी पर हिंदी में,डाकू महाराज इस दिन।
बॉबी देओल का विलेन रूप, नंदमुरी बालकृष्णन की जबरदस्त एक्टिंग बेहतरीन कास्टिंग ने फिल्म को दी सफलता।