Daku maharaj ott release date and platform:नए साल 12 जनवरी 2025 को रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘डाकू महाराज‘ जिसे फिलहाल सिर्फ तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया है।
जिस कारण हिंदी दर्शकों के बीच फिल्म के हिंदी डबिंग और ओटीटी रिलीज को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। हालांकि पिछले हफ्ते मूवी के मेकर्स की ओर से इस बात की पुष्टि देखने को मिली थी, की फिल्म की हिंदी डबिंग 17 जनवरी के दिन रिलीज कर दी जाएगी।
हालांकि अब आए नए अपडेट के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ टेक्निकल कारणों से फिलहाल इस फिल्म की हिंदी डबिंग को अभी नहीं लाया जाएगा, जिसे देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
डाकू महाराज ओटीटी रिलीज़ डेट-
फिलहाल मूवी के ओटीटी रिलीज की कोई भी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई, पर फिल्मीड्रिप के सोर्स मुताबिक, इस “फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फरवरी के दूसरे हफ्ते में हिंदी डबिंग के साथ” रिलीज किया जा सकता है।
फैंस के पागलपन पर भड़के बालाकृष्णन-
फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज के बाद 16 जनवरी को एक काफी शर्मसार करने वाला मामला निकल कर सामने आया है,जिसमें आंध्र प्रदेश के चार व्यक्तियों द्वारा जानवर की बली देने का लाइव वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सभी लोग फिल्म डाकू महाराज को देखते हुए चियर्स करते नजर आए। हालांकि फिलहाल इन्हें एनिमल एक्ट धारा 325 और 270 के अंतर्गत शंकरैया, रमेश,सुरेश रेड्डी, प्रसाद और मुकेश नाम के इस मामले में लिप्त युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टॉप १० तेलुगु ओपनिंग फिल्म लिस्ट में शामिल-
फिल्म डाकू महाराज ने अपने पहले वीक में ६० करोड़ से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। साथ ही इसके एक हफ्ते की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो यह, अब तक १०० करोड़ से भी ज्यादा कमा चुकी है।
READ MORE
भारत के काले इतिहास के पन्ने को देखने के लिए रज़ाकार आहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर इस दिन से
Daku Maharaj Hindi Dubbed:हिंदी में देख सकेंगे, डाकू महाराज इस दिन।