our interpreter chinese drama free on youtube:ऑवर इंटरप्रेटर नाम की एक चाइनीज़ ड्रामा सीरीज 36 एपिसोड की इस सीरीज में बिज़नेस और रोमांस ड्रामा देखने को मिलता है। यह चाइनीज़ ड्रामा हमें यूट्यूब के C-Drama Mania चैनल पर फ्री में देखने को मिल रहा है ,अभी इसके सिर्फ दो एपिसोड ही रिलीज़ किये गये है पर सबसे अच्छी बात यह है के इसे हिंदी डबिंग के साथ पेश किया जा रहा है।
कहाँनी
हिंदी डबिंग की एडिटिंग तो अच्छी नहीं है पर फिर भी समझ आती है। अगर डबिंग पर थोड़ा और काम किया जाता तो यह और भी आकर्षित करती।पहले एपिसोड को देख कर ऐसा लग रहा है के कहानी पूरी तरह से बिजनेस और रोमांस पर बेस है। सीरीज की भव्यता से पता लगता है के शो की प्रोडक्शन वैलु काफी अधीक होगी।
शो का हीरो जो की एक चाइनीज़ टेक्नलॉजी कम्पन्नी का सीईओ है और इसे अपना एक ए.आई डिवाइस मार्किट में लाना है। हीरो को ज़रूरत है ट्रांसलेटर की जिस वजह से वो ‘लीन सी’ को हायर करता है। लीन सी ने अपने अनुभव और काम से इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बना ली है।
कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट यह है की ‘लीन सी’ और इस कम्पनी का सीईओ दोनों एक्स बॉयफ्रंड है और पर दोनों का ब्रेकअप 8 साल पहले हो चुका है अब आगे की कहानी जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा।
क्यों देखे ऑवर इंटरप्रेटर
अगर आपको चाइनीज़ ड्रामा के साथ ऑफिस रोमांस देखना पसंद है जिसमे आप को समय-समय पर नोक झोक भी देखने को मिले तब आप इस शो को देख सकते है इसका पहला एपिसोड तो काफी एंगेजिंग रहा है जो दर्शको के द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। पहले एपिसोड को देख कर तो यही लगता है के आने वाले सभी एपिसोड हमें पूरी तहर से इंटरटेन करें। सीरीज के सभी एपिसोड को एक एक कर के हर तीसरे दिन पर रिलीज़ किया जाना है।
मई ड्रामा की ओर से 7.4 की रेटिंग मिली तो वही आईएमडीबी पर 7.1 की रेटिंग।
READ MORE
ओम भीम बुश हिंदी में कब और कहा देखे
The Interpreter:कोरियन ड्रामा देखने के शौखिन, बिल्कुल भी मिस न करें यह सी-ड्रामा।