vampire thriller show coming 2025 netflix:अगर आप एक्शन थ्रीलर के साथ हॉरर और सस्पेंस भरे शो देखने में इंट्रेस्ट रखते है तो नेटफ्लिक्स पर आपके लिए एक कोरियन ड्रामा रिलीज़ होने वाला है जिसमे एक वेम्पायर की डरावनी कहानी देखने को मिलेगी।ये कहानी आपके रोंगटे खडे करने वाली होगी।
इन कोरियन एक्टर्स के है फैन, तो आपके लिए है ये शो –
अगर आप कोरियन एक्टर्स बै सू जी Bae Suzy और किम सेओन हू Kim Seon Hoo जैसे बेहतरीन कलाकारों के फैन है तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि आपको आने वाले कोरियन शो में ये दोनों कलाकार मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे वो भी बहुत ही इंट्रस्टिंग कहानी के साथ जिसमें किम सेओन आपको एक वेम्पयर की तरह नज़र आएंगे।कहानी में खूब सारे होर्रीफाइंग मोमेंट वैमपायर्स के द्वारा देखने को मिलेंगे।
The 8 शो जैसे मौत के खेल के डायरेक्टर बना रहे है ये शो –
अगर आपको कोरियन शो देखना पसंद है तो आपने इस साल का हाईएस्ट रेटेड टीवी शो जिसका नाम द 8 शो है ज़रूर देखा होगा और एन्जॉय भी किया होगा, जिसमे आपको दिल दहलाने वाला मौत का खेल देखने को मिला था।डायरेक्टर का नाम है “जो हान जे-रिम”, और शो की imdb रेटिंग है 7.2*।इस शो के सभी एपिसोड 17 मई 2024 को नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गए थे।
बात करें अगर शो की स्टोरी की तो इसमें आपको 8 ऐसे लोगों की कहानी देखने को मिलेगी जिसमे आर्थिक रूप से परेशान लोग एक रियलिटी शो में हिस्सा लेते है, और उन्हें इस शो में पुरे 100 दिन तक सरवाइव करना होता है वो भी कई कठिन परिस्थितियों के साथ जिसमे सर्वाइव करना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन जितने पर एक बड़ी रकम भी दी जाती है।
मौत के इस इस शो को देख कर आपके दिमाग़ की बत्ती जल गयी होगी और अब आपको उसी के टककर का, उसी के डायरेक्टर के द्वारा निर्देशित,एक और शो देखने को मिलेगा।
क्या होगी इस आने वाले शो, क्रेजी वेम्पायर ( Delusion) की स्टोरी?
इस शो की कहानी 1935 के समय की दिखाई जाएगी जिसमे एक जेओंग सेओंग नाम के गाँव में रहने वाली लड़की की कहानी देखने को मिलेगी।इस शो में दिखाई गयी लड़की के कई तरह के मिस्ट्री से भरे हुए किस्से दिखाकर शो में इंगेजिंग और थ्रीलिंग का इफ़ेक्ट देने की कोशिश की गयी है।
शो में आपको एक पेंटर भी अहम रोल में नज़र आएगा जिसका कोई न कोई कनेक्शन इस मिस्टेरियस लड़की से ज़रूर देखने को मिलेगा जो हर टाइम इस लड़की की पेंटिंग बनाता रहता है।
Delusion नाम की वेबटून से ली गयी है कहानी –
पिंकविल्ला की एक रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स के इस आने वाले कोरियन ड्रामा की कहानी delusion नाम के एक वेब शो से अडॉप्ट की गयी है। फ़िल्म के डायरेक्टर और इन स्टार्स की जोड़ी पूरे 4 साल बाद एक साथ आयी है। अभी इस शो के लिए फैन्स को थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
आपको बता दें इस शो का टाइटल अभी तक कन्फर्म नहीं किया गया है लेकिन हा वर्किंग टास्क में शो का नाम delusion ही रखा गया है क्यूंकि इसकी कहानी 4 साल पहले आये इसी शो से ली गयी है।
शो का प्रोडक्शन वर्क अभी चल रहा है और इसकी कोई भी रिलीज़ डेट सामने नहीं आयी है लेकिन अगर आप सूजी और किम सेओन की इस खूबसूरत जोड़ी को एक वेम्पायर वाली हॉरर स्टोरी में देखना चाहते है तो थोड़ा इंतज़ार करना होगा, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जायेगा।जैसे ही कोई कन्फर्मेशन इसकी रिलीज़ को लेकर सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।