thukra ke mera pyar real story:आखिर मिल ही गए असल जिंदगी के कुलदीप।

thukra ke mera pyar real story

thukra ke mera pyar:बिहार राज्य की ओर से एक काफी गंभीर मामला निकलकर सामने आ रहा है। जिसमें एक शख्स की कहानी हुबहु फिल्मी और वेब सीरीज स्टाइल में दिखाई दे रही। इस इंसान का नाम आदित्य पांडे है जोकि फिलहाल एक आईएएस ऑफिसर बन चुके हैं।

और ठीक वैसी ही स्टोरी इनकी जिंदगी में भी घटित हुई जैसी इससे पहले आपने फिल्म शादी में जरूर आना और ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार की नंबर वन वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार में देखी थी।आईए जानते हैं क्या है बिहार के पुत्र आदित्य पांडे की कहानी, और इसके पीछे छिपे गहरे राजों का करते हैं पर्दाफाश।

आदित्य पांडे और कुलदीप में समानता-

बिहार के पटना जिले में रहने वाले आदित्य पांडे जो काफी छोटे से गांव बिशुनपुर से आते हैं। जोकी बचपन से आम बच्चों की तरह ही काफी नटखट और शरारती थे,जिनका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था। जिसके कारण आदित्य के घर वालों के साथ-साथ उनके स्कूल टीचर भी इनसे काफी परेशान थे।

और एक दिन इन्हीं के टीचर में से एक ने तंग आकर आदित्य के घर वालों के सामने यह तंज कसा,कि अगर आदित्य अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा अचीव कर लेंगे तो वह अपनी मूंछ मुंडवा देंगे। जोकि ठीक उसी प्रकार लगता है जैसे वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार में शान्विका कुलदीप से कहती है

की वह टॉप कर के दिखाएगी। जिसके बाद आदित्य को पढ़ाई के लिए बाहर भेज दिया गया जहां पर इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और कैट एग्जाम भी दिया जिसमे इन्हें 97% अंक प्राप्त हुए। हालांकि इन सब के बाद भी उन्होंने एमबीए किया जिसके दौरान इन्हें एक लड़की से प्यार भी हुआ। पर यह रिश्ता इन्हीं कारणों से ज्यादा समय तक ना चल सका। जिसके बाद आदित्य का ब्रेकअप हो गया।

और यह सब होने के बाद आदित्य ने खूब मन लगाकर पढ़ाई की और आई ए ए एस का एग्जाम दिया जिसमे पास होकर वे डीएम बन गए। हालांकि आगे की कहानी में इन्होंने उस लड़की से बिल्कुल भी बदला नहीं लिया। पर जिस तरह से ब्रेकअप के बाद जोश और जुनून से उन्होंने पढ़ाई की और एक सफल आईएएस ऑफिसर बने।

इनकी जिंदगी की इस जर्नी के बारे में जानकार जनता द्वारा आदित्य के पैशन को काफी सराहा जा रहा है। जिससे एक आम आदमी को भी आशा की किरण और उम्मीद बंध रही है, कि वह भी अगर मेहनत करे तो कुछ भी बड़ा अचीव कर सकता है।

निष्कर्ष-

कहानी फिल्मी हो या फिर असल जिंदगी से जुड़ी हुई, यदि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में मेहनत करता है, तो वह एक न एक दिन जरुर सफल होता है। हालांकि अधिकतर लोग ब्रेकअप जैसी गंभीर स्थिति से अपनी जिंदगी में कभी ना कभी जरूर गुज़रे होते हैं।

हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ब्रेकअप के बाद बर्बाद हो जाते हैं तो वहीं कुछ आदित्य जैसे स्ट्रांग व्यक्तित्व वाले भी एक्जिस्ट करते हैं जो अपनी कमजोरी को ही आगे चलकर अपनी ताकत बनाते हैं और अपने सपनों को अचीव कर पाते हैं।

सोर्स zeenews

READ MORE

Mediterraneo The Law of the Sea:2021 की दिल दहला देने वाली सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म, जिसे आप हरगिज़ मिस न करे

shruti hassan birthday special:39 साल की हुई श्रुति हसन शादी न करने के फैसले पर कायम, जन्मदिन के मौके पर देखे 5 बेहतरीन फिल्मे।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment