Thukra ke mera pyaar 12 to 15 episode review:डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की बहुचर्चित गरमा गरम वेब सीरीज, जो आजकल यंग जनरेशन के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।’ठुकरा के मेरा प्यार‘ के अगले एपिसोड का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था।
शो के 11 एपिसोड पहले ही रिलीज़ कर दिए गए थे और आज 6 दिसंबर को इसके अगले 4 एपिसोड्स यानी 12 से लेकर 15 को रिलीज़ किया गया है।आइए जानते हैं आगे की कहानी के बारे में।
एपिसोड नंबर 12 का आगाज़ ‘सितारपुर’ गांव से होता है। जहां पर इस शो के मेन किरदार ‘धवल ठाकुर’ कुलदीप की तैनाती हुई है। क्योंकि अब वह आईएएस अधिकारी यानी ‘डीएम’ पद को ग्रहण कर चुका है।
जिसके लिए कुलदीप ने बहुत मेहनत और जी जान लगा कर पढ़ाई की जिससे वह उसके और उसके परिवार के साथ हुए अन्याय का बदला ले सके, जोकि चौहानों द्वारा किए गए थे।
जैसे-जैसे शो की कहानी आगे बढ़ती है हमें पता चलता है,शानविका ‘संचित बासु‘ की अब शादी हो चुकी है जिसका पति एक दरोगा है। वहीं कुलदीप चौहानो से बदला लेने के लिए इस इलाके के एक बड़े पॉलीटिशियन ‘दद्दू’ की बेटी से शादी कर लेता है। हालांकि यह पॉलिटिशियन भी चौहानों से बदला लेना चाहता था जोकी इसकी पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है।
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है कुलदीप और उनके ससुर दद्दू दोनों मिलकर चौहानों के सभी काले धंधों को बंद करवाने में जुट जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुलदीप की पत्नी को भी इसकी पिछली जिंदगी के बारे में पता चल जाता है और साथ ही इस चीज का भी अंदाजा लगता है कि यह शादी सिर्फ एक समझौता है,और कुलदीप ने या शादी सिर्फ अपना बदला पूरा करने के लिए की है।
कुलदीप के बढ़ते हुए साहस को देखकर चौहानों द्वारा उसे जान से मारने की साजिश की जाती है हालांकि वह इस कोशिश में नाकाम हो जाते हैं। लेकिन जब कुलदीप के ससुर को इस बात का पता चलता है तब वे गुस्से में आग बबूला हो जाते हैं और अपनी पूरी ताकत और पहुंच का इस्तेमाल करके चौहानों को खत्म करने का आदेश देते हैं।
अब क्या कुलदीप और उसके ससुर मिलकर चौहानों का नामोनिशान मिटा देंगे, या फिर यह दुश्मनी का किस्सा यूं ही आगे बढ़ता रहेगा।
यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी या वेब सीरीज जोकी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आज रिलीज़ कर दी गई है।
सूचना-
अभी इस वेब सीरीज के अगले चार पार्ट और रिलीज किए जाने हैं, जिसकी फिलहाल कोई भी डेट बताई नहीं गई। जैसे ही इसके अगले एपिसोड के रिलीज़ होने की डेट निकल कर आती है। आपको इसकी जानकारी सबसे पहले हमारी वेबसाइट फिल्मीड्रिप पर दी जाएगी। हमारे सभी अपडेट सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए, सब्सक्राइब करें फिल्मीड्रिप को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप चैनल पर।
READ MORE
ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 13-15 रिलीज डेट
thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में
ठुकरा के मेरा प्यार जैसे रिवेंज थ्रिलर ड्रमा के फैन हैं तो जरूर देखें ये 5 फिल्में
Please