द कर्स ऑफ़ द नेकलेस मूवी रिव्यू: एक भूतिया फिल्म जो आपको रोंगटे खड़े कर देगी”

The curse of the necklace horror movie 2024 review

The curse of the necklace horror movie 2024 review:प्राइम वीडियो पर एक नई हॉलीवुड फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम ‘द कर्स ऑफ़ द नेकलेस‘ है,जिसकी लेंथ एक घंटा 39 मिनट है। फिल्म का जोनर हॉरर कैटिगरी है, इसका डायरेक्शन ‘जुआन पाब्लो एरियस मुनोज़’ ने किया है।

जिन्होंने इससे पहले हॉम्बरे और पंपकिनहोल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी हॉरर मिस्ट्री पर बेस्ड है जिसमें एक श्रापित नेकलेस शामिल है जिससे डेविस परिवार के साथ अजीबो गरीब पैरानॉर्मल एक्टिविटीज होना स्टार्ट हो जाती हैं।

The curse of the necklace horror movie 2024 review

PIC CREDIT INSTAGRAM

फिल्म की स्टोरी ‘लोरा’ और ‘फ्रैंक’ नाम के कपल्स की जिंदगी पर आधारित है जोकि अपने 2 बच्चो के साथ रहते हैं। जिनकी आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती और वह जल्दी तलाक लेने वाले हैं, तभी एक दिन फ्रैंक अपनी वाइफ लोरा को एक नेकलेस गिफ्ट करता है।

जिसे लेने से वह मना कर देती है पर फ्रैंक के द्वारा ज्यादा कन्वेंस करने पर वह इस नेकलेस को लेने से मना नहीं कर पाती। इसके बाद इन दोनों की जिंदगी में उथल-पुथल शुरू हो जाता है क्योंकि यह हार कोई मामूली नहीं बल्कि एक श्रापित हार था।

इसके बाद इनका सामना एक ऐसी डेविल एंटीटी से होता है जिसके सामने डेविड परिवार खुद को बहुत असहज पाता है फिल्म मैं आपको भर भर के जंप स्केयर मोमेंट देखने को मिलते हैं जिसमें ‘झूले वाला सीन’ काफी रोंगटे खड़े कर देने वाला है, फिल्म में दिखाया गया हॉरर एलिमेंट काफी डार्क है जिसके कारण इसके हर एक डरावने सीन में खूब सारा डर और दहशत देखने को मिलता है।

भले ही फिल्म की प्रोडक्शन क्वॉलिटी लो है लेकिन फिर भी इसका हॉरर आइलमेंट काबिले तारीफ है, फिर चाहे बात हो इसके बैग्राउंड म्यूज़िक की या फिर एक के बाद एक आते हुए गोस्बम्स मोमेंट की।

फिल्म के प्रोडक्शन क्वालिटी बहुत ज्यादा लो है जो कि इसके कई सारे सीन्स में दिखाई भी देता है।
बहुत सारे दृश्यों को ओवर हाइप किया गया है यानी बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया है जिसकी कोई भी जरूरत नहीं थी।

फिल्म का थीम काफी डार्क माहौल पर आधारित है जिसके कारण कई बार कैमरा एंगल्स शेक करते हैं जिससे दर्शकों को बहुत सारे सीन क्लियर नहीं दिख पाते।

अगर आपको द कर्स ऑफ चकी जैसी भूतिया फिल्में देखना पसंद है,और आप फिल्म ‘लाइट आउट’ जैसे डार्क हॉरर को हजम कर सकते है तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए है। फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है।

जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बेझिझक देख सकते है, हालांकि फिलहाल यह फिल्म सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है जल्दी ही इसे हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज किया जाएगा।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment