sunny deol upcoming movies 2025:सन्नी देओल की जिस अपकमिंग फिल्म की बात करने जा रहे है दरसल वो अपकमिंग फिल्म न हो कर एक पुरानी फिल्म है,पर ये ये पुरानी फिल्म नए लुक के साथ अपकमिंग फिल्म बन सकती है।
इस फिल्म का नाम है दिल्लगी और अगर दिल्लगी के बारे में बॉबी देओल कुछ कह रहे है तो शायद ऐसा हो सकता है के ये फिल्म हमें दोबार परदे पर देखने को मिले ।
9 नवम्बर 1999 में दिल्लगी फिल्म को रिलीज़ किया गया था। आज इस फिल्म को 25 साल हो गए है। अब बॉबी देओल को ऐसा कहते हुए सुना जा रहा है के दिल्लगी फिल्म को फिर से आना चाहिए। दिल्लगी फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन सनी देओल ने ही किया था। बॉबी देओल ने कहा है के दिल्लगी फिल्म को 25 साल पूरे हो रहे है अब ये फिल्म बड़े परदे पर आना चाहिए।
दिल्लगी फिल्म से ही सनी देओल ने अपनी निर्देशन की शुरुवात की थी और ये फिल्म रिलीज़ होते ही फ्लॉप होगयी थी । 14 करोड़ के बजट में बनाई गयी इस फिल्म ने टोटल कलेक्शन 21.21 करोड़ का किया था।
बॉबी देओल ने कहा है के बहुत सी फिल्मे अपने टाइम से थोड़ा आगे चलती है। दिल्लगी फिल्म भी कुछ इसी तरह की थी इसकी कहानी और म्यूज़िक अच्छी थी । यही वजह है के बॉबी देओल चाहते है के इस फिल्म को दोबारा से बड़े परदे पर रिलीज़ किया जाए।
किसी फिल्म को दोबारा रिलीज़ करने में ज्यादा काम नहीं करना होता बस कुछ एक प्रोमो बनाने होते है और फिल्म को रिलीज़ कर दिया जाता है।
वैसे तो इस फिल्म को आप प्राइम विडिओ पर भी देख सकते है तो क्या इस फिल्म को दोबारा से रिलीज़ करना सही रहेगा अब आगे देखना है के देवल फैमिली इस फिल्म को री रिलीज़ करती है या नहीं।
READ MORE