Study Group के एपिसोड सात और आठ एपिसोड इस डेट में होंगे रिलीज़

Study Group

Study Group Episode 7 TO 8 Release Date:एक्शन, थ्रीलर, कॉमेडी जोनर का कोरियन लैंग्वेज में बना शो जिसमें कहानी हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से जुड़ी देखने को मिलेगी। शो के टोटल 10 एपिसोड रिलीज़ किये जायेंगे जिसमे से अभी तक 6 एपिसोड रिलीज़ कर दिए गए है।ये शो उस शो की केटेगरी में आता है जिसने रिलीज़ होते ही टॉप 5 शोज़ में अपनी जगह बना ली है।

यह इस हफ्ते tving पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है स्टडी ग्रुप। ये वो शो है जिसको देखने के लिए रिलीज़ के पहले हफ्ते से दूसरे हफ्ते में सब्सक्राइबर की मात्रा डबल हो गयी है।

शो के मुख्य कलाकारों में ‘ली जोंग हयून,चा वू मिन,हान जी यून,हांग मिन हयून,शिन सू हयून,यूं सांग जंग जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपनी बेस्ट एक्टिंग से शो को एक अलग लेवल तक पहुंचाने का काम किया है।

Study Group

कोरियन लैंग्वेज में बने शो की लोकप्रियता लगातार इंडिया में बढ़ती जा रही है लोग इन शोज़ के दीवाने है और आने वाला हर शो और भी ज़्यादा बेहतर बनकर तैयार किया जाता है यही वजह है कि इन शो को लोग बहुत ज़्यादा तादाद में देखते है और पसंद करते है।

शो की कहानी एक ऐसे छात्र के जीवन के परिचय को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करती है जिसमें यूं गा मिन नाम के एक ऐसे लडके को दिखाया गया है जो पढ़ाई में आगे बढ़ने की कोशिश करता है और खुद को अपने स्कूल में ऑल राउंडर साबित करना चाहता है लेकिन इसे पता चलता है कि वो सिर्फ लड़ाई झगड़े में बेस्ट है।

STUDY GROUP

PIC CAREDIT scmp.com

जिसमें उसका कोई तोड़ नहीं।तभी वो अपने स्कूल के कुछ बच्चों के साथ मिलकर एक ऐसा स्टडी ग्रुप बनाता है ताकि खुद को पढ़ाई के मामले में आगे बढ़ा सके।लेकिन इस सबका यूं गा मिन के जीवन में कुछ भी पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिलता।

बल्कि पढ़ाई के मामले में उसका ग्रेड और भी ज़्यादा गिरता जाता है।आगे क्या होगा, क्या स्कूल पढ़ाई के क्षेत्र में यूं गा मिन अपना नया नाम बना पायेगा या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस शो के सभी एपिसोड देखने होंगे।

एपिसोड 7-8 रिलीज़ डेट-

23 जनवरी 2025 को रिलीज हुए इस शो के एपिसोड हर हफ्ते दो दो कर के रिलीज़ किये जाते है जिसमें से अभी तक 6 एपिसोड रिलीज़ कर दिए गए है। आने वाले अगले दो एपिसोड 13 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ कर दिए जायेंगे।जिन लोगों को इनके अगले एपिसोड का इंतजार है अब वो 13 फ़रवरी को ख़त्म हो जायेगा शो की आगे की कहानी के साथ।

READ MORE

A.I से भविष्य में खतरा समझाती यह फिल्म जानिए कहा देखे

Baida Teaser:पंचायत घर के श्राप में फंसे शहरी बाबू की कहानी,सौरभ राज जैन की पहली हॉरर फिल्म।

Study Group:जानिए क्यों है यह सबसे ज्यादा देखा जाने बना के ड्रामा Tving ओटीटी के बढ़े रातो रात यूजर

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment