Pawan Singh Bhojpuri Song :भोजपुरी सुपरस्टार सुर की जादूगरी से फैन के दिलों पर राज करने वाले पवन सिंह के यूट्यूब पर हर हफ्ते कोई ना कोई गाने के वीडियो आते रहते हैं। पवन सिंह के ज्यादातर गाने आते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में चले जाते हैं। पर आज के हम अपने इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं पवन सिंह के उस गाने के बारे में जोकि पवन सिंह की मासूमियत भरी अदाकारी की और उनकी सुरों की जादूगरी की वजह से आज इतने सालों के बाद भी उतना ही सुना जाता है।आईए जानते हैं कौन सा है पवन सिंह का यह गाना।
पवन सिंह भोजपुरी सॉन्ग
पवन सिंह का उमरिया के रोग हां नजरिया से होला जिसमें पवन सिंह का साथ दे रही है पाखी हेगड़े फिल्म का नाम है “प्यार मोहब्बत जिंदाबाद” इस गाने को पवन सिंह के साथ कल्पना ने मिलकर गाया है जिसके भावात्मक बोल आपके कान से होकर सीधे दिल में उतर जाएंगे।

पवन सिंह के इस गाने ने यूट्यूब पर व्यू के मामले में अपना नाम शानदार तरह से दर्ज करवाया है इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 50 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। इसको यूट्यूब के वेव म्यूजिक चैनल पर देखा जा सकता है पवन सिंह का यह गाना आज 2025 में भी उनके फैन के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है गाने के वीडियो में पवन सिंह जबरदस्त शानदार और भावात्मक एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं।
यूट्यूब पर इस गाने को पवन सिंह के फैन के द्वारा तरह-तरह के कमेंट मिलते दिखाई दिए । डॉ भरत यादव लिखते हैं “यह गाना कितना भी सुन लो पर मन नहीं भरता है ऐसा म्यूजिक जो दिल को छू जाता है खास करके प्यार करने वालों को” वही एक दूसरे यूजर अभिषेक कुमार लिखते हैं,
“प्यार के दर्द में ऐसा समय मैं बिता रहा हूं इस गाने को रोज रोज देखकर एक-एक इसका व्यू बढ़ा रहा हूं” लव कुश गिरी लिखते हैं “पवन भाई आपका गाना कभी भी पुराना नहीं लगता जब भी सुनो तो नया ही दिखता है” रंजीत लिखते हैं “कल्पना पटवारी और पवन सिंह को कभी नहीं भूल पाएगी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री”।
READ MORE
हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन 2025: रोमांचक लाइव एक्शन फंतासी फ़िल्म।
हेमा शर्मा का नया हॉट वीडियो, इंटरनेट पर मचा रहा तबाही।
11 और 12 जून को रिलीज़ होंगे खेसारी और पवन सिंह के वायरल भोजपुरी गाने
सलमान खान का साथ निभा रहे बॉलीवुड के यह अभिनेता अभी तक नहीं की शादी