Jhanak Leap: रियलिटी शोज की दुनिया में लीप कॉन्सेप्ट को दिखाया जाना कोई नई बात नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई धारावाहिकों में इस तरह के कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल किया गया है। ठीक इसी तरह से स्टार प्लस के काफी चर्चित टीवी शो “झनक” में भी लीप आ गया है। हालांकि स्टार प्लस के इस टीवी शो झनक की लोकप्रियता पहले से ही काफी ज्यादा है। ऐसे में कहानी को अचानक आगे बढ़ा देना और भी फायदेमंद साबित हो सकता है, जिसमें बहुत सारे अन्य नए कलाकार भी दिखाई देंगे। आइए जानते हैं।

झनक टीवी सीरियल लीप अपडेट:
शो के लीप अपडेट में आने वाले बदलाव के बारे में जानने से पहले जानते हैं लीप कॉन्सेप्ट के बारे में। क्या होता है लीप कॉन्सेप्ट? अक्सर टीवी शोज में लीप कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल किया जाता है,जिसके अंतर्गत उस टीवी सीरियल की कहानी को अचानक 10 या 20 साल के बाद शिफ्ट कर दिया जाता है।

ठीक इसी तरह से स्टार प्लस के बेहद चर्चित शो झनक की कहानी को भी आगे बढ़ा दिया गया है जिसमें 20 साल का लीप आने वाला है यानी कि कहानी 20 साल आगे दिखाई जाएगी। हालांकि शो के मेकर्स का पहले से ही यह प्लान था,लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के चलते हुए,शो के लीप को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया था। हालांकि अब आईपीएल खत्म हो चुका है जिसके कारण मेकर्स झनक की स्टोरी में लीप लाने जा रहे हैं।
झनक टीवी शो में होगी नए कलाकारों की एंट्री:
झनक में लीप कॉन्सेप्ट आने के साथ साथ शो में नए किरदारों की एंट्री भी दिखाई देगी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके अंतर्गत लीप कॉन्सेप्ट आ जाने के बाद शो का एक अहम किरदार अनिरुद्ध के रूप में सुमीत सचदेव नजर आएंगे, तो वहीं अर्शी वाले किरदार में अश्लेषा सावंत दिखाई देंगी।

झनक लीप का नया प्रोमो:
स्टार प्लस के शो झनक की कहानी में लीप आने के साथ साथ कई नए किरदार भी दिखाई देंगे,जिनमें ट्विंकल अरोड़ा के साथ साथ रिया शर्मा और अर्जित तनेजा भी शामिल हैं। इसकी पुष्टि पहले ही हो चुकी है क्योंकि झनक का लीप प्रोमो रिलीज हो चुका है। ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या टीवी शो “झनक” की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ेगी या फिर इसकी कहानी में अचानक लीप आ जाने से इसकी टीआरपी में गिरावट दिखाई देगी।
यह तो झनक का पहला लीप एपिसोड रिलीज होने के बाद, पब्लिक ही तय करेगी।
READ MORE
हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन 2025: रोमांचक लाइव एक्शन फंतासी फ़िल्म।
पवन सिंह का धाकड़ गाना “उमरिया का रोग हां नजरिया से होला” जिसे सुनकर दिल पिघल जाए।
हेमा शर्मा का नया हॉट वीडियो, इंटरनेट पर मचा रहा तबाही।
11 और 12 जून को रिलीज़ होंगे खेसारी और पवन सिंह के वायरल भोजपुरी गाने