Our Unwritten Seoul: 8 जून 2025 को कोरियन लैंग्वेज में बना एक बहुत ही बेहतरीन शो जिसके पहले एपिसोड का प्रीमियर 24 मई 2025 को किया गया था,इसके 6 एपिसोड को रिलीज कर दिया गया है। लव और रोमांस से भरपूर इस शो की कहानी ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है अब फैंस को इस शो के अगले एपिसोड की रिलीज़ डेट का इंतजार बेसब्री से है।
यह शो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा,साथ ही पार्क बो यंग देखने को मिलेंगी। इनके साथ मेन मेल कैरेक्टर के रोल में “पार्क जिन यंग” देखने को मिलेंगे। अभी शो के आधे एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों के लिए पूरे एपिसोड रिलीज होना बाकी है। जिसके लिए दर्शकों की उत्सुकता एक अलग लेवल की है।

अवर अनरिटन सियोल एपिसोड 7 रिलीज डेट
अवर अनरिटन सियोल कोरियन ड्रामा के अब तक रिलीज हुए सभी एपिसोड को वीकली बेसिस पर दो दो करके रिलीज किया गया है। हर सेटरडे और संडे को इसके एक एक एपिसोड रिलीज किए जाते हैं। शो ने अपनी रिलीज से अभी तक रेटिंग में बढ़ोतरी हासिल की है। अंग्रेज़ी वेबसाइट Pinkvilla के अनुसार कोरियाई शो Our Unwritten Seoul शो का एपिसोड 7 रिलीज होगा 14 जून 2025 के दिन।
क्या यह शो हिंदी में भी अवेलेबल है?
कोरियन लैंग्वेज में बना यह शो अपनी ओरिजिनल कोरियाई लैंग्वेज के साथ नेटफ्लिक्स पर इंटरनेशनल लेवल पर अवेलेबल है,लेकिन अगर आप शो को हिंदी लैंग्वेज में देखना चाहते हैं,तो फिलहाल हिंदी डबिंग रिलीज़ की कोई भी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं मिल सकी है।
हलाकि ओरिजिनल कोरियन लैंग्वेज के साथ साथ इंग्लिश सबटाइटल में भी अवर अनरिटन सियोल नाम का यह शो आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगा।
अगर आप भी पार्क को यंग और पार्क जिन यंग जैसे बेहतरीन कलाकार और इन दोनों की मुख्य भूमिका वाला एक बहुत ही बेहतरीन शो देखना चाहते हैं जिसमें दो जुड़वा बहनों की कहानी दिखाई जाए जो चेहरे से तो एक है लेकिन बाकी हर एक चीज़ दोनों में अलग है। रिश्तो के इमोशंस और प्यार भरी तकरार के साथ अपने पैशन को पूरा करने की होड़ में आगे बढ़ती कहानी आपको पूरा मजा देगी।
READ MORE
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के 32वे जन्मदिन पर जाने,उनसे जुड़ी खास बातें।
हेरा फेरी 3 को लेकर, परेश रावल ने दिया एक नया बयान।