10 से भी ज्यादा लोगो को डेट करने वाली सुष्मिता सेन अभी भी है कुंवारी, क्यों नहीं की शादी।
ओटीटी प्लेटफॉर्म से वापसी करने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्री में से एक हैं। सुष्मिता सेन ने कई साल बाद कमबैक लिया और हाल ही में वह रिया चक्रवर्ती की पॉडकास्ट में भी दिखी जहां वह अपने पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करती नजर आई।
48 साल की शुष्मिता अभी भी लगती है जवान
1994 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन बेहद खूबसूरत है।सुष्मिता का जन्म 19 नवम्बर 1975 को एक बंगाली परिवार में तेलंगना के शहर हैदराबाद में हुआ था
उस हिसाब से सुष्मिता सेन अब 48 साल की है पर इसके बावज़ूद वह अभी भी फिट हैं। इनके पिता सुधीर सेन इंडियन एयर फोर्स विंग कमांडर थे
सुष्मिता सेन की दो बेटियां रेनी और अलीशा हैं जिन्हें उन्होंने अडॉप्ट किया था अपनी पहली बेटी को सुष्मिता सेन ने सन 2000 में अडॉप्ट किया था और दूसरी बेटी को सन 2010 में अडॉप्ट किया।
सुष्मिता सेन ने नहीं की शादी
आपको बता दे इस ख़ूबसूरत अदाकारा ने शादी नहीं की हालांकी वे कई लोगो के साथ डेट कर चुकी है पर शादी नहीं की।सुष्मिता सेन से जब शादी के बारे में पूछा गया
तो उन्होंने कहा उनकी बेटियां ही उनकी पहली प्राथमिकता है, उनकी दोनों बेटियों को उनकी शादी से कोई एतराज नहीं है पर अभी तक उन्हें कोई ऐसा नहीं मिला है जिस के साथ वह पूरा जीवन बिताने का फैसला ले।
10 से भी ज्यादा रह चुके हैं बॉयफ्रेंड
सुष्मिता सेन ने भले शादी ना कि हो पर वह कई लोगों के साथ सुर्खियों में बनी रही है सुष्मिता सेन के लगभग 10 से भी ज्यादा बॉयफ्रेंड रहे हैं।
बात की जाए उनके ब्वॉयफ्रेंड् लिस्ट की तो सबसे पहले सुष्मिता सेन निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ रिश्ते में रही हालांकि उस समय सुष्मिता महेज 21 साल की थी और विक्रम भट्ट की शादी हो चुकी थी
कुछ समय यह रिश्ता चला और उसके बाद दोनों अलग हो गए उसके बाद सुष्मिता संजय नारंग के साथ चरचाओ में रही पर यह रिश्ता भी सफल नहीं रहा
बात करें सुष्मिता सेन के अगले बॉयफ्रेंड की तो वह थे रणबीर हुडा जिनके साथ में लिविंन में 2 साल रही थी दोनों को कई बार एक साथ देखा गया पर उसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।
इसके बाद सुष्मिता का नाम बंटी सचदेव से भी जोड़ा गया बंटी बॉलीवुड के लोकप्रिय सेलिब्रिटी मैनेजर हैं और वे सुष्मिता सेन के मैनेजर भी रह चुके हैं पर सुष्मिता सेन इस रिश्ते से
इंकार करती रही और इसे अफ़वाह बताया है।इसके अलावा सुष्मिता सेन इंतजार खत्री,निर्देशक मुदस्सर अजीज , पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम,अनिल अंबानी,व्यवसायी ऋतिक भसीन,रोमन शोर्य को भी डेट कर चुकी है।
साल 2022 में सुष्मिता का नाम ललित मोदी से भी जुड़ा था ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी और सुष्मिता की फोटो शेयर की थी और बताया था कि वे डेट कर रहे हैं और फिर
मीडिया में इनकी शादी की अफवाह फ़ेलने लागी जिस पर सुष्मिता सेन ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि अगर उन्हें शादी करनी होती तो वह कर लेती पर वह शादी नहीं कर रही हैं और कुछ दिन बाद उन्होंने
ललित मोदी से दूरी बना ली और अब खबरें ये भी हैं की उनके उनके पुराने ब्वॉयफ्रेंड रोमन शौर्य ने अभी भी उनका साथ नहीं छोड़ा है और वह उनके साथ है अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो नहीं पता है पर हां अभी तक सुष्मिता सेन को कोई भी ऐसा नहीं मिला जिससे वह शादी कर सके।