पंचायत सीरीज में प्रधान जी के नाम से मशहूर रघुबीर यादव अपना 68वा जन्मदिन मनाने जा रहे है।अपनी आवाज और अभिनय से फिल्मों और टेलीविजन में नाम कमाने वाले रघुवीर वेब सीरीज ‘पंचायत‘ के लोकप्रिय किरदारों में से एक किरदार निभा रहे है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ रोचक बाते।
15 साल की उम्र में घर से भागे:

रघुबीर यादव को पढ़ाई लिखाई का शौक नहीं था बल्कि वह गायक बनना चाहते थे। हाइ स्कूल में फेल होने के डर से वह अपने घर से 15 साल की उम्र में भाग गए थे और ललितपुर जा पहुंचे जहां काम की तलाश में वह पारसी थिएटर कंपनी से जुड़ गए और गाना गाने लगे।
न चाहते हुए भी बने एक्टर:
रघुबीर को एक्टिंग का शोक नहीं बल्कि गानों का शोक था पर उनकी किस्मत को कुछ और मंजूर था। उन्हें 1985 में ‘मैसी साहब’ फिल्म में काम करने का मौका मिला जिससे वह इनकार नहीं कर पाए।उनकी एक्टिंग को इतनी सराहना मिली कि उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट क्रिटिक्स अवार्ड और सिल्वर पीकॉक बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।जिसके बाद उनकी फिल्मों में रुचि बढ़ने लगी।जिसके बाद वह सलाम बांबे,दिल से , लगान ,पीपली लाइव और सुई धागा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाते नजर आए।
चाचा चौधरी बनकर किया मनोरंजन:
रघुबीर यादव ने कई लोकप्रिय धारावाहिकों में भी काम किया है जिसमें मुंगेरी लाल के हसीन सपने,चाचा चौधरी,
तहकीकात और कहानी घर घर की जैसे धारावाहिक शामिल है।चाचा चौधरी के किरदार ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और काफी समय तक दर्शक इन्हें इसी नाम से बुलाया करते थे।
पंचायत के प्रधान जी:
रघुबीर यादव ने 2020 में प्राइम वीडियो पर आई वेब सीरीज पंचायत में ब्रज भूषण दुबे(प्रधान जी)का किरदार निभाया इस किरदार से भी उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। यह वेब सीरीज ओटीटी की हिट वेबसेरीज में से एक है जिसके 3 सीजन आ चुके है और 24 जून 2025 को सीजन 4 रिलीज किया गया है जिसमें एक बार फिर से दर्शक रघुबीर यादव को प्रधान जी के रूप में देख पाएंगे।
READ MORE
अभिषेक बच्चन का 2025: हाउसफुल 5 से कालीधार लापता तक, सिल्वर स्क्रीन पर छा रहे जूनियर बिग बी”