Raghubir Yadav Birthday 2025: पंचायत के प्रधान जी मनाएंगे 68व जन्मदिन जाने इस मौके पर उनसे जुड़ी रोचक बाते

by Anam
Raghubir Yadav Birthday 2025, the Beloved Pradhan Ji of Panchayat Web Series, Celebrates His 68th Birthday

पंचायत सीरीज में प्रधान जी के नाम से मशहूर रघुबीर यादव अपना 68वा जन्मदिन मनाने जा रहे है।अपनी आवाज और अभिनय से फिल्मों और टेलीविजन में नाम कमाने वाले रघुवीर वेब सीरीज ‘पंचायत‘ के लोकप्रिय किरदारों में से एक किरदार निभा रहे है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ रोचक बाते।

15 साल की उम्र में घर से भागे:

Raghubir Yadav Birthday 2025, The Beloved Pradhan Ji Of Panchayat Web Series, Celebrates His 68Th Birthday

रघुबीर यादव को पढ़ाई लिखाई का शौक नहीं था बल्कि वह गायक बनना चाहते थे। हाइ स्कूल में फेल होने के डर से वह अपने घर से 15 साल की उम्र में भाग गए थे और ललितपुर जा पहुंचे जहां काम की तलाश में वह पारसी थिएटर कंपनी से जुड़ गए और गाना गाने लगे।

न चाहते हुए भी बने एक्टर:

रघुबीर को एक्टिंग का शोक नहीं बल्कि गानों का शोक था पर उनकी किस्मत को कुछ और मंजूर था। उन्हें 1985 में ‘मैसी साहब’ फिल्म में काम करने का मौका मिला जिससे वह इनकार नहीं कर पाए।उनकी एक्टिंग को इतनी सराहना मिली कि उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट क्रिटिक्स अवार्ड और सिल्वर पीकॉक बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।जिसके बाद उनकी फिल्मों में रुचि बढ़ने लगी।जिसके बाद वह सलाम बांबे,दिल से , लगान ,पीपली लाइव और सुई धागा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाते नजर आए।

चाचा चौधरी बनकर किया मनोरंजन:

रघुबीर यादव ने कई लोकप्रिय धारावाहिकों में भी काम किया है जिसमें मुंगेरी लाल के हसीन सपने,चाचा चौधरी,
तहकीकात और कहानी घर घर की जैसे धारावाहिक शामिल है।चाचा चौधरी के किरदार ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और काफी समय तक दर्शक इन्हें इसी नाम से बुलाया करते थे।

पंचायत के प्रधान जी:

रघुबीर यादव ने 2020 में प्राइम वीडियो पर आई वेब सीरीज पंचायत में ब्रज भूषण दुबे(प्रधान जी)का किरदार निभाया इस किरदार से भी उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। यह वेब सीरीज ओटीटी की हिट वेबसेरीज में से एक है जिसके 3 सीजन आ चुके है और 24 जून 2025 को सीजन 4 रिलीज किया गया है जिसमें एक बार फिर से दर्शक रघुबीर यादव को प्रधान जी के रूप में देख पाएंगे।

READ MORE

The Waterfront Series Review: एक कहानी जिसमें क्राइम,थ्रीलर,सस्पेंस, रोमांस और फैमिली ड्रामा के साथ मिलेगा सब कुछ

Karishma Kapoor Birthday 2025: एक्ट्रेस जिसके किसिंग सीन से बदली किस्मत,सगाई टूटी शादी टूटी अब सिंगल मदर बनके रह रही

तेजस्वी प्रकाश का वायरल वीडियो लाफ्टर शेफ सीजन 2: वेटलिफ्टिंग चैलेंज में दिखाया दम, करण कुंद्रा ने उठाया गोद “में

अभिषेक बच्चन का 2025: हाउसफुल 5 से कालीधार लापता तक, सिल्वर स्क्रीन पर छा रहे जूनियर बिग बी”

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now