Karishma Kapoor Birthday 2025: एक्ट्रेस जिसके किसिंग सीन से बदली किस्मत,सगाई टूटी शादी टूटी अब सिंगल मदर बनके रह रही

by Anam
know-some-special-things-about-karisma-kapoor-on-her-51st-birthday

Karishma Kapoor Birthday 2025: करिश्मा कपूर 90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक है।जिनके लुक्स का कभी मजाक बना तो कभी अपनी ही खूबसूरती से सबको घायल कर देती थी। किसिंग सीन से बॉलीवुड में छाने वाली करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 में हुआ था। वह अब अपना 51व जन्मदिन मनाने जा रही है। जानते है उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास पहलू के बारे में।

लुक्स को लेकर बना था मजाक:

करिश्मा कपूर फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती है उनके दादा राज कपूर एक फेमस फिल्म निर्माता थे वहीं उनकी माता बबीता और पिता रणधीर कपूर भी फिल्मों में काम कर चुके है साथ ही उनकी छोटी बहन करीना कपूर लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है। करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत महज़ 17 साल की उम्र 1991 की फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से की थी।हालांकि इस फिल्म में करिश्मा को ज्यादा पसंद नहीं किया गया और उनके लुक्स को लेकर उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा।

इसके बावजूद वह डटी रही।उसके बाद उनकी निश्चय,जागृति और सपने साजन के जैसी फिल्में आई जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।पर फिर उनकी फ लगातार 3 फिल्में हिट रही जिसमें जिगर,अनाड़ी और मुकाबला शामिल थी इसके बाद करिश्मा को बॉलीवुड में एक पहचान मिल गई थी।

Know-Some-Special-Things-About-Karisma-Kapoor-On-Her-51St-Birthday

IMAGE CREDIT: SOCIAL MEDIA

किसिंग सीन बना टर्निंग पॉइंट:

करिश्मा कपूर ने साल 1996 में आमिर खान के साथ ‘राजा हिन्दुस्तानी’ में काम किया यह फिल्म आल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई।इस फिल्म में करिश्मा कपूर ने आमिर खान के साथ एक किसिंग सीन दिया था जो 90 के दशक का चर्चित किसिंग सीन माना जाता था।इस फिल्म ने रातों रात करिश्मा को स्टार बना दिया था।

गोविंदा के साथ की कई हिट फिल्में (karishma kapoor hit movies)

करिश्मा कपूर ने सलमान खान,अक्षय कुमार ,आमिर खान और शाहरुख खान जैसे कई सितारों के साथ काम किया और हिट फिल्में दी पर इनकी जोड़ी गोविंदा के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती थी उन्होंने गोविंदा के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है।जिसमें राजा बाबू,कुली नंबर 1,साजन चले ससुराल,हीरो नंबर 1 और हसीना मान जाएगी जैसी फिल्में शामिल है।

सगाई टूटी और शादी भी टूटी:

करिश्मा कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी।उनके लाखों की संख्या में फैंस थे।पर प्यार के मामले में उनकी किस्मत कुछ खास अच्छी नहीं थी।करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया और साल 2002 में अमिताभ बच्चन के 60वे जन्मदिन पर दोनों की सगाई की अनाउंसमेंट हुई थी।हालांकि कुछ कारणवश यह शादी नहीं हो पाई और सगाई टूट गई।

इसके बाद उन्होंने साल 2003 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की और उनके दो बच्चे हुए हालांकि यह रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया।अब वह सिंगल मदर बनकर अपने बच्चों का ख्याल रख रही है।

READ MORE

तेजस्वी प्रकाश का वायरल वीडियो लाफ्टर शेफ सीजन 2: वेटलिफ्टिंग चैलेंज में दिखाया दम, करण कुंद्रा ने उठाया गोद “में

अभिषेक बच्चन का 2025: हाउसफुल 5 से कालीधार लापता तक, सिल्वर स्क्रीन पर छा रहे जूनियर बिग बी

कम बजट, बड़ा धमाल “बौ बुट्टू भूटा” की सिनेमाघरों में रफ्तार

Panchayat Season 4 Review: मजेदार कहानी, शानदार कॉमेडी और फुलेरा की सियासत का तड़का!

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now