अभिनेता अभिषेक बच्चन, जिनकी साल 2025 में अब तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, इन फिल्मों में “आई वांट टू टॉक”, “बी हैप्पी” और “हाउसफुल 5” जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। साथ ही, यह साल अभिषेक के करियर के लिए काफी अच्छा साबित होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि “हाउसफुल 5” मूवी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।
इसके अलावा अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान की आने वाली नई फिल्म “किंग” में भी एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं। यही नहीं बल्कि कुछ ही दिनों पहले अभिषेक की एक और नई फिल्म “कालीधार लापता” का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। इतनी सारी नई फिल्में आने के बावजूद भी कई और मूवीज हैं, जो इसी साल 2025 में अभिषेक बच्चन की देखने को मिलने वाली हैं। चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये फिल्में।
अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्में

साउथ के फेमस डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, जिन्होंने अपने करियर में पहले “कबीर सिंह” “एनिमल” और “अर्जुन रेड्डी” जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा के असिस्टेंट शंमुखा गौतम के साथ अभिषेक बच्चन एक नए प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं। हालांकि फिलहाल संदीप रेड्डी वांगा
के असिस्टेंट शंमुखा गौतम के साथ अभिषेक बच्चन काम कर रहे हैं।
हालाँकि अभिषेक बच्चन के इस नए प्रोजेक्ट यानी इस फिल्म का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से वे शंमुखा गौतम के साथ एक्शन से भरपूर फिल्म में काम कर रहे हैं,जिसमें वह कसाई का रोल निभा रहे हैं,अब देखने वाली बात होगी कि कब तक अभिषेक की इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन की आने वाली इस फिल्म को पीपल्स मीडिया फैक्ट्री प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत बनाया जा रहा है। इसी बैनर के तले सनी देओल की हाल ही में आई फिल्म “जाट” को भी बनाया गया है।
ओटीटी फिल्मो से बना रहे अपनी अलग पहचान
अभिनेता अभिषेक बच्चन, जो कि सदी के महानायक और बॉलीवुड के बिग बी माने जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे हैं,आमतौर पर बड़े एक्टर्स द्वारा छोटे बजट की फिल्मों को करने के लिए हामी नहीं भरी जाती है। लेकिन जिस तरह से इस साल अभिषेक बच्चन एक के बाद एक इस तरह की छोटे बजट वाली फिल्में लेकर हमारे बीच आ रहे हैं,वह काफी सराहनीय है।
फिर चाहे वह फिल्म “आई वांट टू टॉक” हो या फिर अभिषेक बच्चन की आने वाली नई फिल्म “कालीधार लापता”, हर एक मूवी में अभिषेक दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि भले ही ये फिल्में ओटीटी पर रिलीज हों, फिर भी अभिषेक बच्चन को इन फिल्मों के जरिए अपनी खोई हुई पहचान एक बार फिर से वापस मिलती हुई दिखाई दे रही है। क्योंकि इन सभी फिल्मों में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को देखकर यह बात साफ हो जाती है कि अभिषेक के रगों में सदी के महानायक का खून दौड़ रहा है और एक्टिंग उनके रगों में बहती है।
READ MORE


