सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 से अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, जो कि रिसेंटली चल रहे शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में भी हिस्सा ले रही थीं,इसी दौरान तेजस्वी प्रकाश का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर अब तेजी से ट्रेंडिंग होता हुआ दिखाई दे रहा है। तेजस्वी के इस वायरल वीडियो को देखकर सभी दर्शक हैरान हैं क्योंकि इस तरह की हरकत उनके द्वारा की जाना काफी अजीब है। चलिए देखते हैं क्या है यह वायरल वीडियो का माजरा और बताते हैं पूरी खबर।
तेजस्वी प्रकाश का लाफ्टर शेफ्स 2 वीडियो वायरल:

रिसेंटली टीवी शो लाफ्टर शेफ का सीजन 2 फाइनल हुआ,जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटीज़ ने हिस्सा लिया। शो के कॉन्सेप्ट के अनुसार, सेलिब्रिटी के साथ उनके सपोर्ट में उनके करीबी भी पहुंचे और इसी शो के दौरान टीवी एक्टर करण कुंद्रा भी पहुंचे थे,जिन्हें सपोर्ट करने के लिए तेजस्वी प्रकाश भी पहुंची थीं। इसी दौरान एक टास्क ऐसा हुआ जिसमें महिला कंटेस्टेंट को वेट लिफ्टिंग करना था।
इनमें से कुछ सेलिब्रिटीज़ ने तो इस वेटलिफ्टिंग के चैलेंज को एक्सेप्ट किया और ट्राई किया, जिनमें अंकिता लोखंडे, रीम, निया शर्मा शामिल थीं। हालांकि वे इस वेट लिफ्टिंग चैलेंज को पूरा नहीं कर पाईं। इसके बाद करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को मौका मिला।
हालांकि शुरुआत में तेजस्वी द्वारा इस टास्क को करने के लिए आनाकानी की जा रही थी,लेकिन जब उन्होंने वेटलिफ्टिंग चैलेंज को शुरू किया,तब वहां बैठे दर्शक हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने इस चैलेंज को सफलतापूर्वक कंप्लीट किया। टीवी एक्टर करण कुंद्रा को इतनी ज्यादा खुशी हुई कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को गोद में उठा लिया।
Latest : Miss #TejasswiPrakash the beauty with Strength 😳🔥
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) June 24, 2025
Pride in #KaranKundrra's eyes and happiness in @itsmetejasswi face 🥺💕
Comment – Your Opinion #TejRan
Join – @TheKhabriTak for more pic.twitter.com/X4HiG0vaBo
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिलेशनशिप:
टीवी के काफी फेमस एक्टर और एक्ट्रेस करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे से बिग बॉस रियलिटी शो के सीजन 15 में एक साथ मिले थे,जो कि साल 2021 में प्रसारित हुआ था। यहीं पर इन दोनों ही कंटेस्टेंट ने बिग बॉस 15 के भीतर रहते रहते एक दूसरे के साथ खूब सारा टाइम स्पेंड किया।
कुछ समय बाद करण और तेजस्वी की दोस्ती प्यार में बदल गई और इस प्यार का कन्फेशन करण कुंद्रा ने खुद ही बिग बॉस सीजन 15 में रहते हुए किया था,जिसमें उन्होंने बताया था कि तेजस्वी प्रकाश उनकी क्रश हैं। तब से लेकर आज तक यह दोनों ही प्रेमी जोड़ा रिलेशनशिप में है। हालांकि फिलहाल इन दोनों की शादी नहीं हुई है और दोनों के ही फैंस करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को शादी के बंधन में बंधा हुआ देखने के लिए बेचैन हैं।
READ MORE
अभिषेक बच्चन का 2025: हाउसफुल 5 से कालीधार लापता तक, सिल्वर स्क्रीन पर छा रहे जूनियर बिग बी”
कम बजट, बड़ा धमाल “बौ बुट्टू भूटा” की सिनेमाघरों में रफ्तार
Panchayat Season 4 Review: मजेदार कहानी, शानदार कॉमेडी और फुलेरा की सियासत का तड़का!