राज और डीके के निर्देशन में बनने वाली द फैमिली मैन के दो सीजन वन और टू अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध हैं। जहां मनोज बाजपेयी श्रीकांत के कैरेक्टर में दिखाई देते हैं अब फाइनली सीजन 3 का पोस्टर रिलीज़ किया गया है। इस बार की कहानी नॉर्थ-ईस्ट में आधारित है। शो की शूटिंग नागालैंड के कुछ हिस्सों में की गई है।
मनोज बाजपेयी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर द फैमिली मैन का पहला पोस्टर शेयर किया। काफी समय से मनोज बाजपेयी के फैन और द फैमिली मैन को चाहने वाले दर्शकों की इसके अपडेट के लिए उत्सुकता बनी थी। मेकर्स ने दर्शकों की उत्सुकता को कम करते हुए द फैमिली मैन सीजन 3 का एक पोस्टर जारी कर दिया है। पोस्टर जारी करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि नया सीजन जल्द ही आने वाला है।

एक बार फिर से राज, डीके और मनोज बाजपेयी की तिकड़ी कुछ थ्रिलिंग सीजन 3 में लेकर आएंगे। मनोज बाजपेयी अपने पुराने कैरेक्टर श्रीकांत तिवारी के रोल में ही दिखाई देंगे। मनोज बाजपेयी के साथ यहां शारिब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फैमिली मैन का पहला सीजन 2019 में रिलीज़ किया गया था, वहीं इसका दूसरा सीजन 2021 में आया था।
द फैमिली मैन में इस बार कौन होगा विलेन
जहां इसके सीजन वन में विलेन के रूप में मूसा रहमान को दिखाया गया था मूसा रहमान आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था, तो वहीं सीजन 2 में लिट्टे के साथ राजी को भी खलनायिका के रूप में पेश किया गया था। इस बार सीजन 3 में विलेन के कैरेक्टर में जयदीप अहलावत देखने को मिलेंगे, जो श्रीकांत को चुनौती देते नजर आएंगे। निर्देशक राज और डीके ने पहले भी फर्जी, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी वेब सीरीज बनाई है। यह अपनी वेब सीरीज के जरिए सस्पेंस और थ्रिल क्रिएट करने में माहिर हैं।
#TheFamilyMan S3 premieres soon on @PrimeVideoIN.@rajndk @sumank @TussharSeyth@BajpayeeManoj #Priyamani @sharibhashmi @ashleshaat @VedantSinha0218@sundeepkishan #JugalHansraj @GulPanag @shreyadhan13@DarshanKumaar #SeemaBiswas @daliptahil #VipinSharma pic.twitter.com/OPrRL9ZgaN
— CinemaRare (@CinemaRareIN) June 24, 2025
कब तक रिलीज़ होगा द फैमिली मैन का सीजन 3
इकनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, ओटीटी प्ले के एक अवार्ड समारोह में शामिल हुए अभिनेता मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि द फैमिली मैन की रिलीज़ डेट क्या होने वाली है, तब इन्होंने इस बात की कन्फर्मेशन दी कि 3 नवंबर 2025 को इसे रिलीज़ किया जाना है।
पर अभी द फैमिली मैन के सीजन 3 की रिलीज के बारे में प्राइम वीडियो की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।दर्शक काफी लंबे समय से द फैमिली मैन के सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही इसकी आधिकारिक रिलीज डेट आती है हम आपको इसकी जानकारी अपने आर्टिकल के माध्यम से देंगे।
READ MORE