अगर आप भी कोरियन ड्रामा के शौकीन है और कुरियन ड्रामा देखना बहुत ज्यादा पसंद है स्पेशली एक्शन थ्रिलर से भरपूर तो आपको बस थोड़ा इंतजार करना होगा उसके बाद एक बहुत ही बेहतरीन कोरियन ड्रामा देखने को मिलेगा। हम बात कर रहे हैं “द डिफेक्ट्स” नाम के कोरियन ड्रामा की जिसे निर्देशित किया है कोरिया के बहुत ही बेहतरीन डायरेक्टर Oh Ki Hwan ने जिन्होंने इससे पहले हाउ टू बी थर्टी, फैशन किंग और ए वेडिंग इन्विटेशन जैसे शो को भी डायरेक्शन दिया है।
द डिफेक्ट्स रिलीज डेट:

image credit: social media
एक्शन थ्रिलर ड्रामा से भरपूर ये शो आपको आज से 26 दिन के बाद देखने को मिल जाएगा। बात करें अगर एग्जैक्ट रिलीज डेट थी तो ये शो 21 जुलाई 2025 से स्ट्रीम होना शुरू होगा और 12 अगस्त 2025 को इसका लास्ट एपिसोड रिलीज होगा। हर हफ्ते दो-दो करके मंडे और ट्यूसडे को एक एक एपिसोड रिलीज किया जाएगा।
एक एपिसोड को देखने के लिए आपको लगभग 1 घंटे के आसपास का समय देना होगा। यह शो अपने ओरिजिनल नेटवर्क ई एन ए के दवरा प्रसारित किया जायेगा। इंडिया में यह शो कहां पर देखने को मिलेगा जैसे ही इसकी कन्फर्मेशन होती है आपके साथ शेयर किया जाएगा।
क्या होगी कहानी?
इस अपकमिंग शो की कहानी एक गोद ली हुई बच्ची, Kim Ah Hyun, के साथ शुरू होती है, जो अब बड़ी होकर एक अवैध गोद लेने वाले संगठन के खिलाफ लड़ रही है। कहानी मुख्य रूप से एक बहुत ही सम्मानित डॉक्टर, Kim Se Hui, के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अवैध गोद लेने वाला संगठन संचालित करती है।
Stills of #Dex from ENA drama #TheDefects. pic.twitter.com/X5c6LLRG4x
— kdrama diary (@kdramasdiary) June 23, 2025
थोड़ी सी इक्सेंट्रिक टाइप इस प्रमुख की सोच होती है कि सिर्फ बेहतर जीन वाले बच्चों को ही जीवित रहना चाहिए। जिसे लेकर अलग-अलग तरह के लुभावने ऑफर चलाए जाते हैं ताकि लोग इसकी और आकर्षित हो सके। एक्शन क्राईम और थ्रिलर शो मे आपको यह सभी एलिमेंट देखने को मिलेंगे।
द डिफेक्ट्स कास्ट टीम:
शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए Yeom Jung Ah,Won Jin A,Choi Young Joon,Dex,ke sath सपोर्टिंग रोल में Lee Na Eun,Kim Ji An, Oh Seung Jun,Ahn Ji Ho,Park Ha Jun,Bae Min Hee और Kang Ji Yong जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
READ MORE
हेड ओवर हील्स: प्यार और किस्मत की जंग का रोमांचक आगाज”
सिद्धांत चतुर्वेदी वायरल वीडियो, मां के साथ चंपी ने जीता फैंस का दिल।
The Family Man Season 3: पोस्टर रिलीज़, नॉर्थ-ईस्ट की थ्रिलिंग कहानी, जयदीप अहलावत बनेंगे विलेन”