प्यार धोखा और टाइम मशीन’Rewind Movie Review’

प्यार धोखा और टाइम मशीन'Rewind Movie Review'

Rewind Review:क्रॉसवायर क्रिएशन्स नाम के प्रोडक्शन हॉउस में बनी तेलुगु फिल्म, जिसे 18 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया है इस फिल्म की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग और इंगेजिंग है जिसमें आपको एक प्रेम कहानी दिखाई जाएगी।इस ड्रामा फिल्म में आपको प्रेम कहानी के साथ टाइम ट्रेवल भी देखने को मिलेगा जो आपके मज़े को दोगुना करने वाला है।


फिल्म के निर्देशक है कल्याण चक्रवर्ती और फिल्म की कहानी के लेखक है चौधरी भारत और कल्याण चक्रवर्ती। इन दोनों ने मिलकर एक बेस्ट फिल्म बनाई है जिसमें आपको हसीं मजाक के साथ एक प्रेमी युगल से मिलाया जायेगा।फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको साईं रौनक,अमृता चौधरी,सुरेश, फंबकेट राजेश,फंबकेट भारत,जबरदस्त नागि,पॉल रामु आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

आइये जानते है कैसी है इस फिल्म की कहानी क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं???

फिल्म की कहानी –

इस तेलुगु ड्रामा फिल्म की शुरुआत साईं रौनक़ (कार्तिक)से होती है जिसकी मुलाक़ात एक दिन अचानक से उसकी हीरोइन अमृता चौधरी (शांति) से हो जाती है और कार्तिक को लिफ्ट में हुई इस पहली मुलाक़ात में ही शांति से प्यार हो जाता है।

अब ये पहली नजर वाला प्यार जब अपनी प्रेमिका जिसे कार्तिक मन ही मन अपना सब कुछ मान चुका है जब किसी वजह से परेशानियों में फंस जाती है तो कार्तिक का प्यार क्या रंग लाएगा इसी पर आपको कहानी आगे बढ़ती हुई नजर आयेगी।

आगे कहानी में कार्तिक शांति को प्रपोज़ करता है और सारी सिचुएशन एक दम पलट जाती है, जब कार्तिक का प्रोपोज़ल सुनते ही शांति के जीवन में कई बड़े बड़े बदलाव आजाते है और नई चुनौतियाँ ख़डी हो जाती है लेकिन हीरो कार्तिक हार नहीं मानता है।

और एक नया तरीका लाता है अपनी हीरोइन से मिलने का जिसके लिए कार्तिक टाइम मशीन का इस्तेमाल करता है, ताकि जो भी प्रॉब्लम आयी थी वो सब खत्म हो जाये और दोनों का प्यार फिरसे पुराने समय में पहुंच जाये नए मोड के साथ।


लेकिन जिस मकसद से टाइम मशीन का इस्तेमाल किया गया है उसमे कार्तिक को कामयाबी मिलेगी, क्या कार्तिक और शांति एक हो पाएंगे, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म के प्लस पॉइंट –

इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स की मेहनत साफ दिख रही है और साथ ही एक्टर्स की एक्टिंग भी एक वजह है फिल्म को अच्छा बनाने की।फिल्म की कहानी को जिस तरह रिप्रेजेंट किया गया है काफी अच्छा तरीका है जो फिल्म को साइंन्स फिक्शन शैली से जोड़ता है। फिल्म में आपको म्यूजिक करैक्टर्स कनेक्शन सब देखने को मिलेगा।

निष्कर्ष :

अगर आप एक ऐसी लव स्टोरी देखने की तलाश में है जिसमें हीरोइन को पाने के लिए हीरो टाइम मशीन का इस्तेमाल करके टाइम ट्रेवल करता है और कहानी को इंट्रेस्टिंग मोड दे, तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है जिसमें आपको इमोशन, लव एंगल, रोमांस और कॉमेडी सब देखने को मिले।

इस फिल्म को देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 2 घंटा 15 मिनट का समय निकालना होगा। फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।

Read more

हसी की गारंटी नहीं पर टाइम पास कर सकता है”The Pradeeps of Pittsburgh Review”

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment