Rathnam:क्या इस फिल्म को अपना समय दिया जा सकता है ?

Rathnam Full Movie Hindi Dubbe

Rathnam Full Movie Hindi Dubbed:डायरेक्टर हरी और एक्टर विशाल की एक फिल्म रत्नम जो की रिलीज़ हुई थी 26 अप्रेल 2024 को आज इस फिल्म को हिंदी डबिंग के साथ जियो सिनेमा के स्ट्रीमिंग ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म का बजट था तकरीबन 40 करोड़ रूपये का और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर bollymoviereviewz.com के अनुसार इस फिल्म ने कुल 43 करोड़ का ही कारोबार किया।

कैसी है ये फिल्म क्या आपको अपना टाइम इसे देना चाहियें

ये एक गांव की कहानी है जहा पर पहले एक गुंडा हुआ करता था जो अब एमएलए बन गया है ,अब भी ये गुंडा गीरी करता है पर सिर्फ अच्छे कामो के लिये। एक ज़मीनी विवाद के चलते फिल्म की हेरोइन प्रिया फस जाती है। और प्रिया को इस जाल से निकालने के लियें किस तरह से हीरो मदद करता है यही सब कहानी हमें इस फिल्म में देखने को मिलती है।

रत्नम 2 घंटे 26 मिनट की फिल्म है। अगर इस फिल्म का रिव्यु हमें एक लाइन में करना हो तो हम यही कहेगे के आप इसे एक बार देख सकते है। पुरांनी कहानी को पुराने ढंग से ही दिखाया गया है पर एक अच्छे ट्विस्ट और टर्न के साथ में। ट्विस्ट ऐसा नहीं होने वाला है के ये आपके होश उड़ा दे। फिल्म की कहानी आपको बिलकुल भी बोर नहीं करती है।रत्नम फिल्म को बहुत अच्छी फिल्म तो नहीं कहा जा सकता है पर हां ये फिल्म हमें इंटरटेन ज़रुर करती है।

रत्नम फिल्म को देख कर टाइम पास किया जा सकता है। फिल्म में कुछ कमिया भी है जैसे की इसके एक्शन सीन को स्लो मोशन में दिखाना। रत्नम में हीरोइन को सिर्फ हीरोइन के रूप में नहीं प्रजेंट किया गया है बल्की हीरोइन को एक महत्वपूर्ण रोल दिखाया गया है।
माँ और बेटे के जो इमोशनल बांड फिल्म में हमें देखने को मिलते है वो काफी इम्प्रेसिव लगते है।

फिल्म के सभी एक्टर ने अच्छा काम किया है। फिल्म का बीजीएम अच्छा है। अगर आप मास फिल्मो को पसंद करते है तब आप इस फिल्म को देख कर इंजॉय कर सकते है फिल्म का हिंदी डबिंग और vfx काफी खराब है। रत्नम को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है किसी भी प्रकार के कोई एडल्ट सीन फिल्म में नहीं है।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment