Raanti movie:KGF और SALAR की सस्ती कॉपी, मराठी इंडस्ट्री की एक्शन फिल्म।

Raanti marathi movie review in hindi

Raanti marathi movie review in hindi:यह कहानी महाराष्ट्र के एक ऐसे गांव की है जहां पर रक्त की वर्षा दिखाई देती है। बदले और खून खराबे से भरी हुई यह फिल्म आपका कीमती टाइम डिजर्व करती है या नहीं आइए जानते हैं हमारे इस ‘रांटी मूवी रिव्यू’ में।

बीते शनिवार 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघर में मराठी इंडस्ट्री की फिल्म रांटी को रिलीज किया गया है।
जिसकी लेंथ तकरीबन 1 घंटा 55 मिनट की है फिल्म के जॉनर की बात करें तो यह एक्शन और ड्रामा की कैटेगरी में आता है।

फिल्म का निर्देशन ‘समित कक्कड़’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2022 में आई फिल्म गुण का भी डायरेक्शन किया था। फिल्म के मेन किरदार में हमें ‘शरद केलकर’ देखने को मिलते हैं जिन्होंने इससे पहले फिल्म छत्रपति,भेड़िया, वा कोड नेम तिरंगा जैसी बहुत सारी फिल्मों में काम किया है।

स्टोरी-

फिल्म की कहानी महाराष्ट्र के बदलापुर गांव से शुरू होती है जिसका सिर्फ नाम ही नहीं बदलापुर है बल्कि वहां के लोग भी अपने बदले को लेने के लिए खून खराबा और मार काट करने से पीछे नहीं हटते। जितनी अस्थियां पातालपुरी के मरघट में नहीं दिखती उससे ज्यादा वहां के समुद्री किनारो पर तैरती हुई नजर आती हैं।

फिल्म की कहानी तीन किरदारों पर रची गई है जिनकी आपसी रंजिश पिछली तीन पुश्तों से चली आ रही है और आज भी वह एक दूसरे के खून के प्यासे हैं। जिनमें शरद केलकर (Sharad kelkar) ने विष्णु आंग्रे की भूमिका निभाई है, जिनके बिजनेस पार्टनर बाला और सदा राने हैं।

यह सब मिलकर तस्करी का धंधा चलाते हैं लेकिन आगे चलकर सदा राने विष्णु को बिजनेस में धोखा दे देता है और शिव रूद्र से मिल जाता है जो की एक बड़े पॉलिटिशियन का बेटा है।

अब विष्णु और बाला सदा राने से कैसे बदला लेते हैं आगे की फिल्म में आपको यही देखने को मिलेगा जो की काफी इंटरेस्टिंग है और एक्शन से भरा हुआ है जिसे देखने के लिए आपको जाना पड़ेगा अपने नजदीकी सिनेमाघर में।

खामियां-

फिल्म में बहुत सारी खराब चीजें हैं जैसे कि इसका एक्शन जो की देखने में काफी खराब और ओवर हाइप है। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक इतना लाउड है कि आपके कान के पर्दे भी फट सकते हैं।

फिल्म की कहानी को एक्शन और मास मसाला फिल्म की तरह परोसने की कोशिश की गई है हालांकि यह फिर भी अपने मकसद में बिल्कुल भी कामयाब नहीं हो पाती और सलार और केजीएफ की सस्ती कॉपी बनकर रह जाती है।

फिल्म में ना ही कोई कहानी है और नाही इसका स्क्रीन प्ले बढ़िया है।इसे देखने पर ऐसा मालूम होता है जैसे सभी चीजों को इधर-उधर से थोड़ा थोड़ा उठाकर आपके सामने परोस दिया है।

अच्छाइयां-

जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है वैसे-वैसे मराठी इंडस्ट्री का उदय होता चला जा रहा है। इसी में एक स्टेप आगे बढ़ते हुए इस नई मराठी एक्शन फिल्म को रिलीज किया गया है जो की एक्शन कैटेगरी में भी इस इंडस्ट्री को एक नया आयाम दे सके।

हालांकि फिल्म की कहानी और एक्शन सीक्वेंस में भले ही बहुत सारी कमियां नजर आती हो लेकिन फिर भी इसके मेकर्स ने एक अच्छी कोशिश की है, जिसके लिए वे तारीफ के काबिल हैं।

निष्कर्ष-

अगर आप महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं तो यह फिल्म आपके लिए एक तोहफे के समान है। जिसे आप अपनी नेटिव लैंग्वेज यानी ‘मराठी भाषा’ में देख सकते हैं। फिल्म ब्रूटल एक्शन से भरपूर है जिसके लिए इस ए रेटिंग भी दी गई है।

अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन है तो आप इस फिल्म को बेझिझक वॉच कर सकते हैं। फिल्म फिलहाल आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है।

फिल्मी ड्रिप की ओर से फिल्म को दिए जाते हैं 5/1 ⭐ .

READ MORE

Cruel Intentions परिवार के साथ बिलकुल भी न देखना

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment