Cruel Intentions Hindi Review:क्रूर इंटेशन नाम की ये सीरीज अमेज़न प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दी गयी है। इस सीरीज को आप गन्दी बाद का हाई लेवल वर्जन कह सकते है।
1999 में एक इसी नाम से फिल्म आयी थी ये सीरीज भी उसी फिल्म पर बेस है। इसके टोटल आठ एपिसोड है और इनकी लेंथ 40 से 45 की है। शो की सबसे अच्छी बात ये है के इसे हिंदी में डब किया गया है।
अगर आप एक ठरकी दर्शक की श्रेणी में आते या उल्लू की सीरीज देखना पसंद करते है तो ये शो आपके लिए क्रिसमस के तोहफे के जैसी होने वाली है।यह शो फैमिली के साथ बैठ कर देखने लायक नहीं है।
In the game of seduction, there is only one rule: Never fall in love.
— HBO (@HBO) January 26, 2021
Cruel Intentions is available to stream on @hbomax. pic.twitter.com/yq66yk3vaI
क्रूर इंटेशन रिव्यु
सीरीज के बारे में बताने लायक कुछ ख़ास नहीं है क्युकी इसकी कहानी में कुछ ऐसा है ही नहीं जिसे एक्सप्लेन किया जा सके। मोटा-मोटा देखे तो सीरीज में एक लड़का है इसकी एक सौतेली बहन है वो अपनी सौतेली बहन के साथ फिज़िकली होना चाहता इसकी बहन कहती है के पहले तुम मेरे द्वारा बताई गयी लड़की के साथ सो उसके बाद मै तुम्हारी हो जाउंगी।
मतलब के ये सीरीज पूरी की पूरी एक यंग जनरेशन को जो पसंद है उसको धयान में रख कर तैयार की गयी है। अगर आपने पहले ही 1999 में आयी क्रूर इंटेशन फिल्म देखि है तब ये शो आपके लिये नहीं है,आप इससे दूर ही रहे।
Power can be cruel. Cruel Intentions, a ruthless new series, is streaming November 21. pic.twitter.com/gWpAyrROu7
— Prime Video (@PrimeVideo) October 24, 2024
पॉज़िटिव पॉइंट
अगर आपने एडल्ट ड्रामा नहीं देखे है तब आप इस सीरीज को अपना टाइम दे सकते है। शो की सभी एक्ट्रेस अच्छे है साथ ही सीरीज में आपको हॉट सीन भी देखने को मिलते है।
अगर आप एक एवरेज टाइम पास शो देखना चाहते है तब आप इसे अमेज़न प्राइम विडिओ के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर हिंदी में देख सकते है।इसकी हिंदी डबिंग को अच्छे से किया गया है ,पूरे शो में बस आपको हॉट मोमेंट और हॉट गर्ल ही देखने को मिलेगी।
Arriva su Prime Video l'adattamento per la TV dell'omonimo film cult del 1999. Intrighi diabolici, intrecci amorosi, segreti e bugie nel dorato mondo delle fratellanze studentesche. Ecco tutti i dettagli https://t.co/wHRoI5CZdF
— Vogue Italia (@vogue_italia) November 21, 2024
निगेटिव पॉइंट
अगर आप एक अच्छे स्कूल ड्रामा ,थ्रीलर ,कहानी पर बनी फिल्म देखना पसंद करते है तो यहाँ से आपको निराशा ही हासिल होने वाली है । सीरीज में बहुत सी क्रंच चीज़ो को दिखाया गया है।साथ ही एक्टर की परफॉर्मेंस फूहड़ता दर्शाती है। लीड रोल में दिखाई जाने वाली लड़की को देख कर ऐसा लगता है।
के वो हर टाइम गुस्से में ही घूम रही हो। हमारी टीम को यह सीरीज बिलकुल भी पसंद नहीं आयी है जो हमने इस सीरीज से उम्मीद की थी ये अपनी उम्मीदों पर खरी न उतर सकी सीरीज की एडिटिंग खराब होने की वजह से आप कहानी से नहीं जुड़ पाते। इसको देखने से अच्छा आप इसकी ओरिजनल फिल्म देखे जो आपको कम समय में इससे जादा इंटरटेन कर देगी।
निष्कर्ष
अगर आप एक नार्मल ऑडियंस है और आपको डीसेंट सीरीज और फिल्मे देखना पसंद है तब यह सीरीज आपके लिये नहीं है। यह सीरीज सिर्फ और सिर्फ ठरकी दर्शको के लिए बनाई गयी है जिनको एडल्ट कंटेंट देखने का शौक है वो इसे देख सकते है हमारी तरफ से इस सीरीज को पांच में से एक स्टार दिया जाता है।
READ MORE