Pushpa 2 reloaded:जानिए किन सीन के साथ हुई दोबारा रिलीज़ पुष्पा 2 द रूल रीलोड वर्जन

pushpa 2 reloaded new scenes

Pushpa 2 reloaded new scenes:पुष्पा 2 द रूल रीलोड वर्जन में हमें 20 मिनट के एक्स्ट्रा सीन देखने को मिलेंगे। जहां पहले पुष्पा 2, 3 घंटे 20 मिनट की थी तो अब यह 3 घंटे 40 मिनट की होगी “पुष्पा टू द रूल रीलोडेड वर्जन” के फर्स्ट हाफ में आपको कोई भी एक्स्ट्रा सीन जुड़े हुए नहीं दिखाई पड़ते ,तो जो 20 मिनट के सीन जोड़े गए हैं वह इसके सेकंड हाफ में हैं।

पुष्पा टू द रूल पार्ट 2 सिर्फ और सिर्फ भरे थिएटर में मास दर्शको के साथ बैठकर देखने में मजेदार लगती है यही वजह रही है कि इसमें सिनेमाघर में तगड़ी कमाई की। पुष्पा 2 का ओटीटी पर उतना मजा नहीं ले पाएंगे जितना की सिनेमा घर में।

Pushpa 2 reloaded new scenes

PIC CREDIT X

पुष्पा 2 द रूल पार्ट 3 आगे बनेगी यह मेकर के द्वारा कंफर्म कर दिया गया है और इसका हिंट पुष्पा 2 की एंडिंग में दे दिया गया है। 3 घंटे 40 मिनट की फिल्म काफी लंबी होती है जो बोर कर सकती है अगर मेकर इसके गानों को कट कर देते तब यह अपने पुराने टाइम ड्यूरेशन पर आ जाती।

फिल्म के मेकर ने पुष्पा 2 से अच्छे पैसे कमाने के बाद अब 20 मिनट के एक्स्ट्रा सीन से और कलेक्शन करने का दिमाग लगाया हम तो यही आशा करते हैं कि पुष्पा 2 ,2000 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन करें और आमिर खान के दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दे।

हमारा अपना क्या एक्सपीरियंस रहा पुष्पा 2 रीलोडेड वर्जन को देखने के बाद

हमारी टीम पुष्पा 2 रिलीज वजन को देखने गई तब हमें इंटरवल तक तो कोई भी एक्स्ट्रा सीन देखने को नहीं मिला तब हमें ऐसा लगा की कहानी मैं कुछ एक्स्ट्रा सीन जोड़े भी गए हैं कि नहीं 20 मिनट की जो भी पुष्पा 2 में सीन जोड़े गए हैं वह सेकंड हाफ में ही देखे गए और यह सभी सीन फिल्म के लिए महत्वपूर्ण भी थे जो की कट कर दिए गए थे।

20 मिनट के जो एक्स्ट्रा सीन जोड़े गए उसमें गोदाम में शेखावत वाला सीन
शेखावत और पुष्पा का वह सीन “पुष्पा सुनकर फ्लावर समझे क्या”
जैथरा सीन के तुरंत बाद एक बड़ा 4 मिनट का सीन
जग्गा रेड्डी का पार्ट वाला सीन
हामिद का पार्ट वाला सीन
जापान में नोट वाला सीन
जापान में पोर्ट से बाहर फाइट सीक्वेंस वाला सीन
अगर आप पुष्पा 2 देख चुके हैं और आप इस एक्सटेंडेड वर्जन को दोबारा से देखना चाहते हैं तब कोई जरूरी नहीं है सिनेमा घरो में पहले पहुंचने की क्योंकि सारे के सारे एक्स्ट्रा सीन आपको सेकंड हाफ में ही देखने को मिलते हैं।

READ MORE


Mission Grey House: सस्पेंस और थ्रिलर की धज्जियां उड़ाती फ़िल्म मिशन ग्रे हाउस।

डाकू महाराज 6 दिनों में 70 करोड़ की कमाई हिंदी रिलीज़ के बाद क्या बनेगी ब्लॉकबस्टर

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment