डाकू महाराज 6 दिनों में 70 करोड़ की कमाई हिंदी रिलीज़ के बाद क्या बनेगी ब्लॉकबस्टर

daku maharaj box office collection 70 crore in 6 days

daku maharaj box office collection 70 crore in 6 days:नंदमुरी बालाकृष्णन ,प्रज्ञा जयसवाल,श्रद्धा श्रीनाथ की फिल्म डाकू महाराज एक मास एक्शन थ्रिलर ड्रामा है। इस फिल्म से नंदमूरि बालाकृष्णन ने एक बार फिर से यह प्रूफ कर दिया है कि वह उम्र की इस दहलीज पर जिस तरह से एक्शन करते नजर आ रहे हैं इनकी एनर्जी नयी जनरेशन के लिये प्रेरणा है।

जिस तरह से वह डाकू महाराज में एक्शन करते नज़र आये हैं उसे देखकर लगता ही नहीं है कि उनकी उम्र 64 साल की हो गई है नंदमूरि बालाकृष्ण ने बदलते हुए जमाने के साथ अपने आप में बहुत सारे बदलाव करके साथ ही साथ अपनी फिल्म मेकिंग को भी अपडेट किया और यही वजह है कि उनकी फिल्में आज के यूथ को उतनी ही पसंद आ रही है जीतने की यंग एक्टर की फिल्में पसंद की जा रही है।

DAKU MAHARAJ

PIC CREDIT X

नंदमूरि बालाकृष्णन की फिल्मों पर जितने मीम बने हैं शायद ही इतने मीम किसी एक्टर की फिल्मों पर बनाए गए होंगे अगर आपने इनकी अखंडा फिल्म नहीं देखी है तो आज ही देखें इस फिल्म को देखने के बाद आप नंदमुरी बालाकृष्णन के फैन हो जाएंगे।

मास एक्शन थ्रिलर ड्रामा देखने वाली जनता ने डाकू महाराज को भर भर के अपना प्यार दिया आईए जानते हैं रिलीज के पांचवें दिन डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।

सोर्स sacnilk के डाटा के आधार पर

डाकू महाराज ने रिलीज के पांचवें दिन पर 66.40 करोड़ की कमाई कर ली है।

डाकू महाराज 12 जनवरी से सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई थी इसने अपने पहले दिन पर 25.35 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन पर 12.8 करोड़ की तीसरे दिन 12.25 करोड़ तो चौथे दिन पर 9.75 करोड़ की कमाई की। नंदमूरि बालाकृष्णन की डाकू महाराज ने अपने पांचवे दिन पर 6.25 करोड़ की कमाई कर ली है अगर इनका टोटल किया जाए तो यह बनता है 66.40 करोड़।

छठे दिन की कमाई एक अनुमान के मुताबिक 70 करोड़ प्लस जाने वाली है। जिससे कि यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही डाकू महाराज अपने बजट को रिकवर करती दिखाई देगी। डाकू महाराज को अभी तेलुगू वर्जन में ही उतारा गया है।अभी इसके तमिल वर्जन और हिंदी वर्जन को रिलीज होना सिनेमाघर में बाकी है तब इसकी कमाई में और भी उछाल देखने को मिलेगा। काकीनाडा में यह सबसे ज्यादा देखि जाने वाली फिल्म बनी इसके बाद विजाग विशाखापत्तनम,महबूबनगर,हैदराबाद जैसे शहरों में धूम मचा रही है।

READ MORE

Daku Maharaj Hindi:हिंदी भाषा में इस दिन रिलीज़ होगी डाकू महाराज।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment