Ponman:सूक्ष्म दर्शिनी के बाद बेसिल जोसफ की एक और मलयालम फिल्म जानिए

Ponman Review In Hindi

Ponman Review In Hindi:कुंबलंगी नाइट्स ,एंड्रॉइड कुंजप्पन वर्जन 5.25, एनएनए थान केस कोडु इन तीनो मलयालम फिल्मो की आईएमडीबी पर नज़र डाले तो सभी की रेटिंग आठ के ऊपर की है।

और इन हाई रेटिंग फिल्मो को बनाने वाले ‘जोतिष शंकर’ है अब इनकी एक और फिल्म ‘पोनमैन’ मलयालम भाषा में सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गयी है। अभी तक इस फिल्म को IMDB पर 7.8 की रेटिंग मिली है।

मिन्नल मुरली की कहानी को लिखने वाले जी.आर. इंदुगोपन,जस्टिन मैथ्यू ने ही इस फिल्म की कहानी को लिखा है मुख्य कलाकारों में हमें इसमें बेसिल जोसेफ साजिन गोपुलिजो मोल जोस देखने को मिल रहे है।

कहानी

बेसिल जोसेफ मिस्ट्री और सस्पेंस फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यहाँ हमें ड्रामा देखने को मिलता है। कहानी एक छोटे से गाँव की है जहाँ पीपी अजेश नाम का एक सोने का व्यापारी रहता है जिसका किरदार बेसिल जोसेफ निभा रहे हैं।

उसकी बहन का नाम स्टेफी ग्राफ है। अजेश अपनी बहन की शादी के लिए टेरेंस ब्रूनो को 25 तोला सोना उधार दे देता है, लेकिन उसकी बहन को यह नहीं पता होता कि ब्रूनो एक शातिर अपराधी है।

कहानी उस समय एक नया रंग ले लेती है जब टेरेंस ब्रूनो पीपी अजेश को खत्म करने की कोशिश करता है। अब आगे की कहानी में क्या रहता है यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी जो की अभी मलयालम भाषा में सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी है।

पॉजिटव और निगेटिव पॉइंट

बेसिल जोसफ का किरदार फिल्म में एक नंबर का देखने को मिलता है। अगर देखा जाए तो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अभी के टाइम पर ऐसा लग रहा है के बेसिल जोसेफ से अच्छा एक्टर कोई है ही नहीं।

स्क्रीन प्ले और फिल्म का प्रजन्टेशन ज़बरदस्त है। वैसे तो यह एक ड्रामा फिल्म है पर कही से भी यह हमें ड्रामा महसूस नहीं कराती ,इसे देख कर ऐसा लगता है के यह कोई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हो।

यही इस फिल्म का प्लस पॉइंट भी बोला जा सकता है। जो की शुरू से लेकर आखिर तक फिल्म से हमें जोड़े रखता है।

निष्कर्ष

दो घंटे से कम समय की यह फिल्म एक फास्ट फेज़ में चलती हुई दिखती है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है अगर आप को मलयालम कंटेंट देखना पसंद है तब आप एक बार इसे देख सकते है जल्द ही यह हमें हिंदी डबिंग के साथ ओटीटी पर देखने को मिल जाएगी फ़िल्मी ड्रिप की ओर से इसे दिए जाते है पांच में तीन स्टार।

READ MORE

The Secret Of Shiledars Detail Review:ख़ज़ाने की खोज तक कैसे पहुंचेगा रवि।

The Secrets of Shiledars की रहस्यमयी दुनिया ,एक रोमांचक यात्रा या सिर्फ टाइम पास

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment