The Secret Of Shiledars Detail Review:ख़ज़ाने की खोज तक कैसे पहुंचेगा रवि।

The Secret Of Shiledars Detail Review

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की नई सीरीज ‘द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स’ आज 31 जनवरी के दिन रिलीज कर दी गई है,जिसे हिंदी के साथ-साथ तमिल,तेलुगू, मलयालम,कन्नड़,बंगाली और मराठी भाषा में भी देखा जा सकता है। फिलहाल वेब सीरीज The Secret Of Shiledars के सिर्फ 6 एपिसोड को रिलीज किया गया है

जिनकी लेंथ तकरीबन 40 से 50 मिनट के भीतर है। सीरीज के मुख्य किरदार में आपको ‘राजीव खंडेलवाल’ जैसे दिग्गज एक्टर देखने को मिलेंगे,जिन्हें आपने इससे पहले बहुत सारी फिल्मों और टीवी शोज़ में देखा होगा, जिनमें टेबल नंबर 21 और आमिर जैसी फिल्में शामिल हैं। सीरीज की कहानी मुख्य रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज के खजाने की खोज पर बुनी गई है, जिसकी रक्षा एक सीक्रेट संगठन के द्वारा की जाती है।

कास्ट- राजीव खंडेलवाल,आशीष विद्यार्थी,साईं ताम्हणकर,दिलीप प्रभावलकर।

कहानी-

वेब सीरीज की कहानी साल 1996 में कोल्हापुर से शुरू होती है जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कार में सफर के दौरान ट्रक द्वारा इस परिवार का एक्सीटेंड कर दिया जाता है। जिसमें हसबैंड और वाइफ के साथ एक छोटा बच्चा भी शामिल था हालांकि इस दुर्घटना के दौरान बच्चे की जान बच जाती है।

और यहीं से अगला सीन शुरू होता है जिसकी शुरुआत रायगढ़ से होती है, जहां पर डॉ रवि भट्ट (राजीव खंडेलवाल) और इनका भाई आदित्य यह दोनों हिल क्लाइंबिंग करते हुए नजर आते हैं, जिन्हें देखकर आपको हॉलीवुड फिल्म मिशन इंपॉसिबल की याद जरूर आएगी।

तभी अगले ही सीन में डॉ रवि की मुलाकात जस्टिस दीक्षित (दिलीप प्रभावलकर) से होती है जोकि पेशे से एक रिटायर जज हैं और साथ ही शिलेदार्स संगठन के मेंबर भी,जो प्रेजेंट टाइम में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से गुजर रहे हैं।

The Secret Of Shiledars

PIC CREDIT X

तभी जस्टिस दिक्षित रवि को बताते हैं कि रवि के पिता इस शिलेदार्स संगठन के मुखिया थे और उनका एक्सीडेंट नहीं हुआ था बल्कि उनकी हत्या की गई थी क्योंकि वे ख़ज़ाने की सुरक्षा करते थे,और अब यह जिम्मेदारी रवि को संभालनी होगी,यह सब होने के अगले ही दिन जस्टिस दीक्षित की भी हत्या हो जाती है जिसके पीछे शिलेदार्स के वंशज अन्ना रामचंद्र और प्रताप चंद्र राव (आशीष विद्यार्थी) जैसे लोग शामिल हैं।

जो इस खजाने को हासिल करके उसका दुरुपयोग करना चाहते हैं लेकिन हत्या से पहले दीक्षित ने रवि को एक सीक्रेट किताब दी थी जिसके तार खजाने से जुड़े हुए हैं। अब कैसे रवि अपने दोस्त आदित्य और प्रिया के साथ मिलकर इस खजाने तक पहुंच पाता है और कैसे इसे अपने पिताजी की तरह ही बुरे लोगों से सुरक्षित रखता है, इसी सफर को इस वेब सीरीज में दर्शाया गया है, जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज।

31 जनवरी को रिलीज़ हुए एपिसोड्स की संख्या-

1-द बैस्टियनिंग।
2-द सीक्रेट।
3-द वंश।
4-द कोड।
5-द ट्रेजर।
6-प्राइड एंड ऑनर।

टेक्निकल एस्पेक्ट-

वेब सीरीज द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी उम्दा है, इसकी सिनेमैटोग्राफी की बात की जाए या फिर कैमरा एंगल्स की सभी चीजें काफी प्रीमियम क्वालिटी की दिखाई देती हैं। सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक और कलर ग्रेडिंग काफी ब्राइट है जो आपके इसे देखने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर बना देते हैं।

खामियां-

सिरीज़ की कमियों की बात करें तो इसे फिलहाल सिर्फ 6 एपिसोड के साथ ही रिलीज किया गया है जिसके आगे के एपिसोड आपको कुछ समय बाद देखने को मिलेंगे। कहानी में कुछ दृश्यों को काफी खींच कर दिखाया गया है जो कई बार देखने में काफी अटपटा और बोरिंग सा लगता है,जिसमे प्रताप चंद्र राव की स्पीच वाला दृश्य शामिल है।

अच्छाइयां-

वेब सीरीज को पूरी तरह से हॉलीवुड स्टाइल में प्रजेंट करने की कोशिश की गई है जिसमें इसके मेकर्स पूरी तरह से कामयाब भी नजर आते हैं। जिनमें कुछ सीन को छोड़कर इसका हर एक एपिसोड काफी इंगेजिंग और इंट्रेस्टिंग है, इसका एक कारण एपिसोड की लेंथ भी हो सकती है। जिन्हें ज्यादा लंबा नहीं रखा गया है जोकि एक सही फैसले के रूप में दिखाई देता है।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आपको खजाने से जुड़ी एडवेंचर फ़िल्में और वेब सीरीज देखना पसंद है तब आप द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स को रिकमेंड कर सकते हैं, जिसे आप हिंदी के साथ-साथ कई अन्य रीजनल लैंग्वेज मे भी एंजॉय कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल इसके सभी एपिसोड को रिलीज नहीं किया गया है, पर जैसे ही अगले एपिसोड की जानकारी आएगी,आपको सबसे पहले फिल्मीड्रिप पर मिल जाएगी।

फिल्मीड्रिप की ओर से इसे दिए जाते हैं 5/4 ⭐ ⭐ ⭐ ⭐.

READ MORE

Pushpa 2 hindi dubbed OTT:कमाए 1740 करोड रुपए, फिर भी नहीं तोड़ सकी ये रिकॉर्ड।

2021 की सबसे इमोशनल फिल्म हुई रिलीज हिंदी में

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment